एयरटेल (Airtel) देश की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान (Plan) पेश करती है। ये प्लान (Plan) ग्राहकों की सभी प्रकार की मांगों को पूरा करने के लिए विभिन्न लाभों के साथ आते हैं। यहां हम आपको 250 रुपये से कम की कीमत में आने वाले कंपनी के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: SBI Alert: 40 करोड़ ग्राहकों को SBI ने दी चेतावनी, जल्द बंद हो जाएगी बैंकिंग सेवा
इस लिस्ट में पहला प्लान (Plan) 99 रुपये का है। यह 99 रुपये का टॉकटाइम (Talktime), 200MB डेटा (Data) और 1 पैसे प्रति सेकेंड का ऑफर देता है। यह प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। एयरटेल (Airtel) के अनलिमिटेड (Unlimited) प्लान (Plan) की शुरुआत 155 रुपये से होती है। यह प्लान (Plan) ग्राहकों को 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 1GB डेटा (Data) और 300SMS प्रदान करता है। अमेज़ॅन प्राइम मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी इस प्लान (Plan) में मिलता है। हालांकि इसके अलावा फ्री विंक म्यूजिक एक्सेस भी इस प्लान (Plan) में ऑफर किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: BSNL ने मचाया धमाल, फ्री में मिलेगी 4G सिम जानें कब तक है ऑफर
209 रुपये के प्लान (Plan) की बात करें तो यह ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB डेटा (Data), 100 एसएमएस (SMS) प्रतिदिन, अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 21 दिनों की वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है। 155 रुपये के प्लान (Plan) की तरह ही इस प्लान (Plan) में भी आपको बाकी सब ऑफर समान मिलते हैं।
अब 239 रुपये के प्लान (Plan) की बात करें तो ग्राहकों को 1GB डेटा (Data), हर दिन 100SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा दी जाती है। यह प्लान (Plan) 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। बाकी फायदे वही हैं जो ऊपर बताए गए हैं। अगर आप 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) और 1GB डेटा (Data) रोजाना चाहते हैं तो आप 265 रुपये का प्लान (Plan) ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
नोट: Airtel के सबसे तगड़े प्रीपेड प्लांस के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!