Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने बहुत ही कम समय में टेलीकॉम कंपनी में अपनी पहचान और जगह बनायीं है। Mukesh Ambani की तरफ से शुरू किया गया यह टेलीकॉम एम्पायर टेलीकॉम इंडस्ट्री आज कम्पटीशन में अपने पैर पसार चुका है। ज़्यादा से ज़्यादा सब्स्क्राइबर्स अपनी तरफ करने की लिए कंपनी ने कई प्रयास किये और आज भी उसी होड़ में है। इसी के चलते कंपनी अपने मोबाइल यूज़र्स के लिए 4G उपलब्ध कराने के लिए ज़ोर-शोर से जुटी हुई है।
इसी के साथ ही राज्य-चालित टेलीकॉम कंपनी अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को रेवेन्यू के लिए आज़माने जा रही है। ऐसा में सरकार टेलीकॉम कंपनी अपने प्लान्स में कुछ बदलाव के साथ आ रही है। इस बदलाव में जहँ कंपनी ने ब्रॉडबैंड प्लान के कीमत बढ़ा दी है व्ही यूज़र्स को मुनाफा भीज़्यादा दिया है जिससे उसका प्लान ज़्यादा आकर्षित बने। BSNL ने नए ब्रॉडबैंड प्लान्स लाने के साथ ही अपने BB249 प्लान में बदलाव किया है।
BSNL के पहले 249 रुपए के अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान में यूज़र्स को 249 रुपए मंथली प्लान में 8 Mbps की स्पीड में 15GB FUP, का डाटा उपलब्ध कराया जाता था जिसमें 1 Mbps की स्पीड उसके बाद दी जाती थी। इसके साथ ही यूज़र्स को रात 10:30 बजे से सुबह 6 बजे तक BSNL नेटवर्क पर फ्री लोकल कॉल्स और STD कॉल्स दी जाती थीं और रविवार के लिए भी यही सुविधा यूज़र्स को मिलती थी। वहीं अब नए प्लान के तहत, अब प्लान की कीमत 299 रुपए होगी जिसमें FUP बढ़कर 1.5GB डेली डाटा होगा जिसमें यूज़र्स को 8 Mbps स्पीड मिलेगी बाद में यूसेज के दौरान यह स्पीड 1Mbps हो जाएगी।
इसके साथ ही भारत के किसी भी नेटवर्क पर यूज़र्स 300 रुपए की फ्री कॉल्स कर सकते हैं। इतना ही नहीं, Experience Unlimited Broadband 299 plan सब्सक्राइब करने वाले नए यूज़र्स को हर महीने 50 कैशबैक मिलेगा।