BSNL पिछले काफी समय से अपने बहुत से प्लान्स में बदलाव कर रहा है, इसके अलावा अपने बहुत से नए प्लान्स को भी लॉन्च कर रहा है, इसके अलावा कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स को सभी यूजर्स के लिए रेगुलर तौर पर उपलब्ध भी करा रही है। ऐसा कहा जा सकता है कि कंपनी अपने इन प्लान्स को रेगुलराईज्ड कर रही है, ऐसा ही कुछ कंपनी ने एक बार फिर से किया है।
हालाँकि इस बार यह कदम कंपनी ने अपने दो ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए किया है, आपको बता दें कि कंपनी ने अपने दो ब्रॉडबैंड प्लान्स Rs 777 की कीमत में आने वाले और Rs 1277 की कीमत में आने वाले प्लान्स को सभी वर्तमान और नए यूजर्स के लिए रेगुलराईज्ड कर दिया है। इन दोनों ही प्लान्स को कंपनी की ओर से जून में एक प्रमोशनल ऑफर के तौर पर लॉन्च किया है। हालाँकि अब इनके रेगुलराईज्ड होने के बाद यह एक्सपायर नहीं होंगे। हालाँकि इसके पहले तक यह 90 दिनों बाद एक्सपायर होने वाले थे। आइये अब जानते हैं इन प्लान्स के बारे में।
इस प्लान में आपको 500GB डाटा 50Mbps की स्पीड के साथ मिल रहा है। इसके अलावा अब यह प्लान देशभर में उपलब्ध है। हालाँकि आप इसका लाभ अंडमान और निकोबार में नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको एक फ्री ईमेल आईडी और इसके लिए 1GB का फ्री स्पेस भी मिल रहा है। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भारत में किसी भी नेटवर्क पर मिल रही है।
इस प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 750GB डाटा मिल रहा है, यह प्लान भी देशभर में अंडमान और निकोबार के अलावा चलता है, या उपलब्ध है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क और किसी भी समय फ्री मिल रही है। आप इस प्लान को मासिक, सालाना और दो साल के लिए भी ले सकते हैं।