BSNL अगले 6 महीनों में अपने रूरल एक्सचेंज में वाई-फाई हॉटस्पॉट लगा लेगी.
BSNL ने शुक्रवार को यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फण्ड के साथ अपनी रूरल एक्सचेंजों में 25,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगाने के लिए समझौता किया है.
BSNL की योजना है कि, वह अगले 6 महीनों में यह लक्ष्य प्राप्त कर लेगी. इस समझौते पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए.
BSNL इस योजना के जरिये ग्रामीण इलाकों में भी वाई-फाई की सुविधा देना चाहता है, ताकि ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को इन्टरनेट की सुविधा मिल सके.
वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में BSNL ने INMARSAT के जरिए सेटेलाइट फोन सर्विस की शूरूआत की थी. अब अगले 2 साल में देश भर में इस सर्विस को पहुंचाना BSNL का लक्ष्य है. शुरुआती दौर में यह सर्विस सिर्फ सरकारी एजेंसियों के लिए उपलब्ध है. जनसाधारण के लिए इस सेवा को कई अन्य फेज में उपलब्ध कराया जाएगा. इस सर्विस के जरिए उन क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा जहां नेटवर्क की पहुंच नहीं है. इन क्षेत्रों में INMARSAT के जरिए यह सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी. आपको बता दें कि INMARSAT के पास 14 सेटेलाइट मौजूद हैं. Amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट
BSNL की यह सर्विस डिजास्टर, स्टेट पु्लिस, रेलवे, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और अन्य सरकारी एजेंसियों को पहले फेज में ही सर्विस मुहैय्या करा दी जाएगी. इस सर्विस के लॉन्च पर टेलीकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा भी मौजूद थे.