इस समय टेलिकॉम बाज़ार में चल रही हलचल के बाद हमने देखा है कि एक नया प्लान लॉन्च होने के बाद ही अन्य कम्पनियां तेज़ी से उसकी टक्कर में नया प्लान पेश कर देती हैं। इन प्लान्स में केवल कॉल्स या डाटा ही नहीं बल्कि अन्य कई ऑफर्स जैसे फ्री मूवीज़ के लिए ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, फ्री कॉलर ट्यून्स आदि शामिल हैं। Jio gigafiber के लॉन्च के बाद से ही जियो दोबारा से ख़बरों में छाया हुआ है और प्रीपेड सेगमेंट में भी अन्य कम्पनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। अगर बात करें Rs 1,699 के प्रीपेड प्लान की तो रिलायंस जियो और बीएसएनएल समान Price में ये प्लान्स पेश कर रहे हैं लेकिन इन प्लान्स में मिलने वाले बेन्फेफिट्स में काफी अंतर पाएंगे। BSNL के इस Recharge को रिलायंस जियो का Rs 1,699 प्लान टक्कर तो देता है लेकिन क्या यह Plan इसे मात दे पाता है?
BSNL का Rs 1,699 प्रीपेड रिचार्ज प्लान उसी समय पेश किया गया था जब सभी कम्पनियां लॉन्ग-टर्म प्लान्स लेकर आ रही थीं। हालांकि, BSNL के प्रीपेड प्लान एक अच्छी डील साबित हुआ था क्योंकि प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिल रहा था, जबकि अन्य कम्पनियां प्रतिदिन 1GB डाटा ही ऑफर कर रही थीं।
इसके अलावा, BSNL ने पिछले साल बम्पर ऑफर भी पेश किया और इस ऑफर के तहत सब्सक्राइबर्स अपनी डेली डाटा FUP लिमिट्स पूरी होने के बाद अतिरिक्त डाटा उपयोग कर सकते थे। इस ऑफर के लिए योग्य होने के बाद यूज़र्स को अतिरिक्त 2.2GB डाटा मिलता है। इस तरह BSNL के Rs 1,699 प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को प्रमोशनल पीरियड के लिए प्रतिदिन 4.2GB डाटा मिलता है। इस तरह यह प्लान अन्य टेलिकॉम प्रदाताओं से काफी बेहतर बन जाता है। Reliance Jio के Rs 1,699 वाले प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा, SMS और अन्य बेनेफिट्स मिलते हैं।