रिलायंस जियो ने कुछ महीनों पहले अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ाई थी। कीमतें बढ़ने के बाद, ग्राहक सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, ऐसा भी कह सकते है कि रहते हैं। इस समय, BSNL सस्ते दामों पर अधिक सुविधाएं ऑफर कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान निजी कंपनियों की तुलना में सस्ते हैं। इसी कारण कहीं न कहीं जियो के ग्राहक BSNL की ओर बड़े पैमाने पर मुड़ रहे हैं। हालांकि, इसके बाद भ रिलायंस जियो के पास कुछ ऐसे रिचार्ज प्लांस हैं जो BSNL से आमने सामने केए टक्कर ले सकते हैं। इसी कारण हम आप BSNL और Jio के कुछ प्लांस केए तुलना करने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर किस कंपनी के पास बेहतरीन रिचार्ज प्लान हैं।
आज हम BSNL और Jio के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तुलना करेंगे। यहाँ दिए गए प्लान्स में ग्राहकों को कितनी कीमत में क्या सुविधाएँ मिल रही हैं, इसके बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते है कि आखिर किस कीमत में आपको BSNL का 28 दिनों केए वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान मिलता है, इसके बाद हम Jio के कुछ प्लांस को भी देखने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: BSNL Diwali Offer: सस्ते रिचार्ज पर FREE मिलेगा 3GB डेटा, हैप्पी हुए यूजर्स
वैलिडिटी: 28 दिन
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग
डेटा: प्रतिदिन 1.5 GB (कुल 42 GB)
FUP लिमिट के बाद इंटरनेट स्पीड: 40 Kbps
अन्य सुविधाएँ: मोबाइल गेमिंग सेवा, हार्डी गेम, और BSNL ट्यून।
आइए अब Reliance Jio के 28 दिन केए वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लांस के बारे में जानते हैं। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी के पास इस वैलिडिटी में आने वाले प्लांस की एक बड़ी रेंज हैं। आइए सभी Jio के 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लांस के बारे में जानते हैं।
वैलिडिटी: 28 दिन
डेटा: प्रतिदिन 2 GB (कुल 56 GB)
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS: 100 प्रति दिन
अन्य सुविधाएँ: JioTV, JioCinema, और JioCloud।
वैलिडिटी: 28 दिन
डेटा: प्रतिदिन 2 GB (कुल 56 GB)
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS: 100 प्रति दिन
OTT ऐप्स: 12 ऐप्स की सुविधा।
अन्य सुविधाएँ: JioTV, JioCinema, और JioCloud।
वैलिडिटी: 28 दिन
डेटा: प्रतिदिन 3 GB (कुल 84 GB)
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग
SMS: 100 प्रति दिन।
अन्य सुविधाएँ: JioTV, JioCinema, और JioCloud।
BSNL का ₹187 का प्लान सस्ता और सुविधाजनक है, जबकि Jio के प्लान्स अधिक डेटा और अतिरिक्त सेवाएँ प्रदान करते हैं, लेकिन उनकी कीमत भी ज्यादा है। अब ऐसे में ग्राहक अपनी जरूरतों के अनुसार इनमें से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लावा अग्नि 3 बनाम मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न: 25 हजार के अंदर कौन सा फोन बेस्ट