BSNL SIM वालों को मिला तोहफा, कंपनी ने पेश कर दी ये वाली सेवा, अब वाईफ़ाई से कर पाएंगे कॉलिंग, बस 1 बात का रखें ध्यान

BSNL SIM वालों को मिला तोहफा, कंपनी ने पेश कर दी ये वाली सेवा, अब वाईफ़ाई से कर पाएंगे कॉलिंग, बस 1 बात का रखें ध्यान
HIGHLIGHTS

बीएसएनएल ने कर दी ग्राहकों की मौज।

BSNL ने पेश कर दी है ये वाली खास सेवा।

BSNL SIM वाले अब ये वाला काम भी घर बैठे कर सकेंगे।

हम जानते हैं कि देश के टेलीकॉम बाजार पर इस समय Jio, Airtel और Vi का कब्जा है, इन तीनों निजी कंपनियों के पास सबसे ज्यादा और बड़ा यूजर बेस है। हालांकि, हमने यह भी देखा है कि इस साल जुलाई के बाद से, जब टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज/टैरिफ प्लांस को बढ़ाना शुरू किया, तब से बीएसएनएल ने भी देश में अपने आप को मजबूत स्थिति में बैठा लिया है। इसके बाद से BSNL ने कई बड़े बदलाव किए हैं, फिर चाहे कंपनी का लोगो चेंज करना हो या अन्य कोई सेवा लॉन्च करना हो, कंपनी पिछले कुछ समय से बेहद प्रभावी तरीके से काम कर रही है। अब कंपनी के साथ जुड़े नए ग्राहकों को खुश करने के लिए कंपनी नए नए कदम उठा रही है, ऐसा ही एक कदम कंपनी ने 4G सेवाओं को तेजी से शुरू करने पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कंपनी ने लगभग 50,000 से अधिक स्थानों पर उपलब्ध bsnl 4G सेवा को पहुंचा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने एक नई सेवा को भी शुरू कर दिया है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं।

बीएसएनएल सिम वालों के लिए कंपनी ने शुरू कर दी ये वाली धमाकेदार सेवा

असल में बीएसएनएल ने एक नई सेवा भी शुरू की है, जिसके तहत BSNL ग्राहक Wi-Fi का उपयोग करके कॉल कर सकते हैं। BSNL ने VoLTE (जो 4G नेटवर्क पर हाई क्वालिटी वॉयस कॉल्स प्रदान करती है) को उन उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया है जिनके पास BSNL 4G सेवाएं हैं। अब अगर आप बीएसएनएल के 4G सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस सेवा का लाभ कैसे लेना है। इसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं। हालांकि आपको कैसे एक 4G सिम खरीदना लेना चाहिए, इसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें: 6500mAh की जम्बो बैटरी और 50MP के चार दमदार कैमरा के साथ विवो के नए नवेले फोन लॉन्च, हिला कर रख देगा इनका सस्ता प्राइस

कैसे बीएसएनएल सिम पर शुरू होगी ये नई सेवा

अगर आप बीएसएनएल की नई bsnl VoLTE सेवा को शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने बीएसएनएल 4G या BSNL 5G SIM से केवल एक मैसेज ही करना है, इसके बाद आपको सभी डिटेल्स मिल जाने वाली है इस मैसेज के बाद प्राप्त हुए निर्देशों का पालन करके अपने फोन में 4G और bsnl 5G सिम पर VoLTE सेवा का लाभ ले सकते हैं।

  • अपने BSNL 4G या 5G SIM से ‘ACTVOLTE’ मैसेज लिखकर आप इसे 53733 पर भेजें।
  • इसके बाद प्राप्त हुए निर्देशों का पालन करें।
  • ऐसा करके आप बड़ी आसानी से BSNL VoLTE सेवा को इस्तेमाल करके अपने वाई-फ़ाई से कॉलिंग कर सकते हैं।

BSNL VoLTE के इस्तेमाल के लिए किन बातों का ध्यान रखें?

आपको BSNL VoLTE का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, इसके बाद ही आप इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आपके पास एक BSNL 4G और 5G SIM कार्ड्स होना जरूरी है। कई जगह पर बीएसएनएल ने अपने 5G SIM Cards को भी ग्राहकों को दिया है। इसके अलावा बहुत सी जगहों पर बीएसएनएल का 4G चल रहा है। यदि आप अभी भी पुरानी BSNL 2G या 3G SIM का इस्तेमाल में ले रहे हैं तो आपको इसे अभी के अभी बदल देना चाहिए, आप अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाकर इसे फ्री में चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा, बीएसएनएल की कोई भी सिम 4G या 5G SIM में अपग्रेड करना फ्री है।

यह भी पढ़ें: 5800mAh की दमदार बैटरी और 50MP का तोडू कैमरा, आज है वाटरप्रूफ Realme GT7 Pro की पहली सेल, खरीदने से पहले देखें टॉप 3 फीचर और 3 ऑल्टरनेटिव

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo