जहां प्रीपेड यूजर्स को कुछ सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पोस्टपेड यूजर्स के मुकाबले में कम कीमत अदा करनी होती है, इसके अलावा प्रीपेड प्लान्स की अगर बात करें तो इस श्रेणी में आपको बहुत से लेटेस्ट और नए रिचार्ज प्लान्स मिल जाने वाले हैं। हालाँकि पोस्टपेड यूजर्स को अभी भी इन सेवाओं के लिए कुछ ज्यादा ही पैसा खर्च करना पड़ता है। हालाँकि पिछले कुछ महीनों की बात करें तो हालात में काफी बदलाव आये हैं। अब प्रीपेड की तरह ही पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने बेस्ट ऑफर्स और प्लान्स को पेश करना शुरू कर दिया है, अब आपको पोस्टपेड श्रेणी में भी कई बढ़िया रिचार्ज प्लान मिल जाने वाले हैं।
ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि उनके वर्तमान ग्राहक तो उनके साथ बने ही रहें बल्कि उनके साथ नए ग्राहक भी बड़े पैमाने पर जुड़ सकें। अभी हाल इ में हमने सुना है कि बीएसएनएल ने अपने कुछ पोस्टपेड प्लान जो Rs 399 के कीमत के ओप्पर आते हैं के साथ अमेज़न प्राइम की एक साल की सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है। आइये अब जानते हैं कि आखिर इस श्रेणी में यानी Rs 300 के अंदर बीएसएनएल, रिलायंस जियो और वोडाफ़ोन के पास कितने पोस्टपेड प्लान्स हैं और यह आपके लिए कितने प्रभावी हैं।
बीएसएनएल की ओर से इस रिचार्ज प्लान को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत Rs 299 तय की गई है। इसके अलावा आपको बता दें कि बीएसएनएल के इस नए और लेटेस्ट रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड आउटगोइंग और रोमिंग कॉल्स मिल रही हैं, हालाँकि इस प्लान में दिल्ली और मुंबई सर्कल शामिल नहीं हैं, यह वैसा ही जैसा बीएसएनएल अपने हर प्लान के साथ करता है। बीएसएनएल के इस नए रिचार्ज प्लान की अगर बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको 31GB डाटा मिल रहा है। हालाँकि इसमें आपको रोजाना की कोई डेली FUP लिमिट भी नहीं मिल रही है।
अगर हम रिलायंस जियो के Rs 199 में आने वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 25GB डाटा प्रतिमाह मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं। साथ ही आपको इसमें रिलायंस जियो के एप्स का एक्सेस भी मिल रहा है, इसमें आपको जियोटीवी, जियोम्यूजिक और अन्य कई एप्स मिल रहे हैं।
इस लेटेस्ट रिचार्ज प्लान की कीमत वैसे तो मात्र Rs 299 है लेकिन यह प्लान आसानी से यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इस प्लान के लिए आपको अपने नजदीकी वोडाफ़ोन स्टोर पर जाकर अप्लाई करना होता है। इस प्लान में आपको 20GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी इस प्लान में शामिल हैं।