Free SIM: BSNL यूजर्स अब 31 दिसम्बर तक फ्री में पा सकते हैं SIM Card, देखें कैसे

Free SIM: BSNL यूजर्स अब 31 दिसम्बर तक फ्री में पा सकते हैं SIM Card, देखें कैसे
HIGHLIGHTS

बीएसएनएल ने 31 दिसंबर, 2021 तक मुफ्त 4जी सिम ऑफर को बढ़ा दिया है

बीएसएनएल टेल्को नए और एमएनपी पोर्ट-इन ग्राहकों को मुफ्त 4जी सिम दे रहा है

बीएसएनएल ने 699 रुपये के प्रमोशनल प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी/अवधि को भी आगे बढ़ा दिया है

सरकार के स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 31 दिसंबर, 2021 तक के लिए अपने Free 4G सिम ऑफर का विस्तार कर रही है। सरकार-टेल्को ने कुछ समय पहले इस ऑफर को पेश किया था और अब यह उन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा जो 100 रुपये से ऊपर पहला रिचार्ज/Recharge कूपन प्राप्त करना चाहते हैं। अभी तक, बीएसएनएल/BSNL केरल सर्कल में मुफ्त सिम की पेशकश कर रहा है, लेकिन यह अन्य दूरसंचार सर्किलों में भी इस ऑफर का विस्तार करने की संभावना है। टेल्को ने कहा है कि उपयोगकर्ता 100 रुपये से ऊपर के रिचार्ज/Recharge पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के बीएसएनएल/BSNL में जा सकते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

कब तक फ्री में मिल सकती है BSNL 4G SIM

बीएसएनएल/BSNL नए और एमएनपी पोर्ट-इन ग्राहकों को 31 दिसंबर तक Free 4G सिम कार्ड भी दे रहा है। यह ऑफर पहली बार अप्रैल में पेश किया गया था और यह काफी समय से मौजूद है। अभी तक इस ऑफर का लाभ सितम्बर तक ही यूजर्स को मिलना था, लेकिन अब सामने आ रहा है कि इस ऑफर की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

कितने में आता है BSNL 4G SIM

बीएसएनएल/BSNL के 4जी सिम कार्ड की कीमत 20 रुपये है, लेकिन अगर आप नए यूजर्स हैं तो यह भी आपके लिए माफ़ कर दिया जाने वाला है, इसका मतलब है कि नए यूजर्स को BSNL 4G SIM Free में ही प्राप्त होने वाली है हालाँकि एमएनपी पोर्ट की स्थिति में पहला रिचार्ज/Recharge 100 रुपये से अधिक का करने पर भी आपको रिचार्ज/Recharge के साथ यह सुविधा मिल रही है। बीएसएनएल/BSNL फ्री 4जी सिम ऑफर का लाभ बीएसएनएल/BSNL ग्राहक सेवा केंद्रों (बीएसएनएल/BSNL सीएससी) से लिया जा सकता है। बीएसएनएल/BSNL के रिटेल आउटलेट से भी आप इसका लाभ ले सकते हैं। आपको बता देते हैं कि यह जानकारी सबसे पहले केरल टेलीकॉम की ओर से सामने आई है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

BSNL इस रिचार्ज/Recharge की वैलिडिटी भी बढ़ा दी गई है

बीएसएनएल/BSNL ने अपने 699 रुपये के प्लान/Plan की वैधता/Validity को भी 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। टेल्को प्रीपेड/Prepaid प्लान/Plan के साथ 180 दिनों की वैधता/Validity दे रहा है। यह ऑफ़र भी एक प्रमोशनल ऑफर था, जो 28 सितंबर को समाप्त हो गया था, लेकिन टेल्को ने अब इसे और 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। प्लान/Plan के अन्य लाभों में 0.5GB दैनिक डेटा, असीमित कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस/SMS शामिल हैं। अब इस योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी यह जनवरी तक उपलब्ध होगा। उपयोगकर्ता प्रीपेड/Prepaid प्लान/Plan रिटेल दुकानों के माध्यम से, एसएमएस/SMS 123 भेजकर या यूएसएसडी शोर्ट कोड डायल करके प्राप्त कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel और Vodafone Idea के इस प्लान में आमने सामने की टक्कर, देखें कौन सा Recharge Plan ज्यादा बेहतर

कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं BSNL का 699 रुपये वाला Recharge

बीएसएनएल/BSNL का 699 रुपये का प्रीपेड/Prepaid प्लान/Plan सभी मौजूदा और नए प्रीपेड/Prepaid मोबाइल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। बीएसएनएल/BSNL ग्राहक प्लान/Plan को PLAN BSNL699 to 123 पर भेजकर एक्टिवेट कर सकते हैं। ग्राहक इसे एक्टिव करने के यूएसएसडी शॉर्ट कोड *444*699# पर भी डायल कर सकते हैं। मौजूदा ग्राहकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एसएमएस/SMS भेजने या कोड कॉल करने से पहले उनके प्रीपेड/Prepaid अकाउंट की शेष राशि 699 रुपये से अधिक है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

नोट: रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo