बीएसएनएल के दो प्लान 500 से कम में डे रहे हैं 90 दिन की वैधता
अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं ये प्लान
BSNL के ये प्लान दे रहे हैं Jio, Airtel को टक्कर
BSNL के पोर्टफोलियो में सस्ते महंगे बहुत से प्लांस उपलब्ध हैं। दूसरी कंपनियों के प्रीपेड प्लांस हर थोड़े समय में महंगे हो जाते हैं। बीएसएनएल अभी भी लोगों को किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है। अगर आप 90 दिनों की वैधता वाले किफायती प्लान ढूंढ रहे हैं तो बीएसएनएल आपको की विकल्प देता है।
कंपनी ऐसे दो सस्ते रिचार्ज विकल्प देती है जो अनलिमिटेड कॉल, डाटा और एसएमएस के लाभ के साथ आते हैं। इन अधिकतर निजी कंपनियां 84 दिन की वैधता के लिए ही प्लान ऑफर करती हैं जबकि बीएसएनएल के ये प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।
बीएसएनएल का यह प्लान आता है 499 रुपये में
पहला प्लान 499 रुपये में आता है। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की ह ऐ। यूजर्स प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और पार्टीडिन 100 एसएमएस का लाभ उठाया सकते हैं। साथ ही प्लान में ज़िंग का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है और बीएसएनएल ट्यून का लाभ भी मिलता है।
दूसरा प्लान Rs 485 की कीमत में आता है। प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.5GB डाटा और हर रोज 100 SMS का लाभ मिलता है। प्लान की वैधता 90 दिनों की है। अगर आपके नेटवर्क में बीएसएनएल का नेटवर्क अच्छा है तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।