90 दिन की वैधता के साथ आने वाले सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है बीएसएनएल
4जी रोलआउट के बाद कड़ी टक्कर देने वाला है BSNL
अगर आप 90 दिनों के लिए प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं तो बीएसएनएल आपको दो बढ़िया विकल्प दे रहा है। इन प्लांस में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और SMS बेनेफिट मिलते हैं। जहां प्राइवेट कंपनियां 84 दिन की वैधता वाला प्लान महंगे दाम में ऑफर करती हैं। जबकि बीएसएनएल 90 दिन की वैधता के लिए सस्ते प्रीपेड प्लान ऑफर करता है।
BSNL का पहला प्लान Rs 499 की कीमत में 90 दिनों की वैधता ऑफर करता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 2GB डाटा और हर रोज 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में फ्री Zing सब्स्क्रिप्शन, बीएसएनएल ट्यून्स का लाभ मिलता है। प्लान की वैधता 90 दिन है।
दूसरा प्लान Rs 485 की कीमत में आता है। प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.5GB डाटा और हर रोज 100 SMS का लाभ मिलता है। प्लान की वैधता 90 दिनों की है। अगर आपके नेटवर्क में बीएसएनएल का नेटवर्क अच्छा है तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।
BSNL इस समय 4G नेटवर्क रोलआउट कर रहा है। इस साल के आखिर में कंपनी इस काम को पूरा कर सकती है। बीएसएनएल का 4G नेटवर्क आने के बाद निजी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।