BSNL जल्द ही VoLTE के साथ अपनी 4G सर्विस करेगा लॉन्च

BSNL जल्द ही VoLTE के साथ अपनी 4G सर्विस करेगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Ultra News की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL जल्द ही भारत में अपनी 4G सर्विस शुरू करेगा और 17-18 के फाइनेंशियल ईयर (FY) में VoLTE भी पेश करेगा.

Indian Telecom Service (ITS) ऑफिसर Anupam Shrivastava ने एक रिपोर्ट में कहा,” BSNL जल्द ही भारत में अपनी 4G सर्विस शुरू करेगा और 17-18 के फाइनेंशियल ईयर (FY) में VoLTE  भी पेश करेगा.” Shrivastava ने यह भी बताया कि टेल्को अभी भी प्राइवेट टेल्कोस के साथ टेरिफ बाय टेरिफ और प्लान बाय प्लान मैच करते हुए चल रही है.  Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

हालाँकि, गुजरात, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटका, तमिलनाडू और कोलकाता में टेल्को 4G स्पेक्ट्रम सपोर्ट नहीं करता है. 

जुलाई के अंत में श्रीवास्तव ने कहा था कि कंपनी को 4 जी सेवाओं की पेशकश के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में एयरवेव का उपयोग करने के लिए जल्द ही सरकार की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. 

कंपनी अपने ब्रॉडबैंड नेटवर्क को मज़बूत बनाने और फुलप्रुफ साइबरसिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के लिए Rs 100 करोड़ भी इन्वेस्ट कर रही है. 

बीएसएनएल ने निजी दूरसंचार ऑपरेटरों भारती एयरटेल और रिलायंस जियो इन्फोकॉम से अपनी गहरी या बिना इस्तेमाल की गई ऑप्टिक फाइबर शेयर करने के लिए वार्ता में भाग लेते हुए 2017-18 में नेटवर्क हिस्सेदारी से अपनी आय को दोगुना करने के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये की बातचीत की है।

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo