इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी BSNL देशभर में लगभग 40,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने वाली है. वहीँ कुछ दूसरे मीडिया हाउस इस संख्या को 20,000 बता रहे हैं.
इसके साथ ही बता दें कि इकनोमिक टाइम्स ने BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव को कोट करते हुए कहा है कि BSNL इस काम को लगभग अगले दो सालों में पूरा कर लेगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
हालाँकि, बिज़नेस स्टैण्डर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी देश में लगभग 20,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने वाली है. ये हॉटस्पॉट देश के 9 राज्यों में लगाए जायेंगे, और इन राज्यों में शामिल हैं, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़, और इन राज्यों में लगभग 600 मिलियन लोगों तक इस सेवा को पहुँचाया जाएगा.
इसके साथ ही Trak.in के कहना है कि ये सेवा पहले 15 मिनट के लिए फ्री होगी, इसके बाद आपको इसके लिए पैसे देने होंगे. इसके लिए प्लान इस प्रकार हैं, यह प्लान Rs. 30 से शुरू होते हैं और इतना आपको 30 मिनट के लिए देना होगा. साथ ही बता दें कि महीने भर के लिए आपको लगभग Rs. 200 देने होंगे. इसके साथ ही BSNL ने वादा किया है कि वह अपने यूजर्स को इस सेवा के माध्यम से 20MBPS की स्पीड देने वाला है.
इसके साथ ही बता दें कि BSNL ने हाल ही में अपना 5G वाई-फाई हॉटस्पॉट लॉन्च किया था. और इसे तिरुपति के लगभग 9 जगहों पर लगाया गया है. इसके साथ ही बता दें कि इस सेवा को पिछले साल विशाखापट्नम में भी लॉन्च किया गया था.
इसे भी देखें: सैमसंग गियर फिट 2 आज हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: ट्राई ने लॉन्च किया DND सेवा ऐप, तंग करने वाली कॉल्स की कर सकते हैं शिकायत