इस प्रोजेक्ट के लिए USOF (युनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फण्ड) फाइनेंशियल सपोर्ट करेगा.
कंपनी के चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर Anupam Shrivastava ने कहा,” BSNL कंपनी मार्च 2019 तक 1 लाख Wi-Fi हॉटस्पॉट सेट अप करेगी.
Shrivastava के अनुसार, “ हम मार्च 2019 तक 1 लाख Wi-Fi हॉटस्पॉट सेट अप करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें 25,000 हॉटस्पॉट ग्रामीण इलाकों में लगाए जाएँगें. इस प्रोजेक्ट के लिए USOF (युनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फण्ड) फाइनेंशियल सपोर्ट करेगा.” Flipkart और Amzaon पर आज चल रही है बेहतरीन डील्स
BSNL के CMD ने बताया कि कंपनी 70,000 Wi-Fi हॉटस्पॉट सेट अप करने के लिए कंपनी Rs. 1,800 करोड़ रूपए इन्वेस्ट करेगी और USOF इसके लिए Rs. 900 करोड़ रूपए देगी, इसमें 25,000 हॉटस्पॉट के ऑपरेशन के साथ इसका रखरखाव भी शामिल है.
Shrivastava ने कहा, “ हम रेवेन्यु पर और 5,000 Wi-Fi हॉटस्पॉट सेट अप करेंगें और BSNL को और पैसा इन्वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं है, हम केवल bandwidth उपलब्ध करवा रहे हैं.
Shrivastava ने यह भी बताया, BSNL ने GST ऐप के लिए Masters India को चुना है जो सरकारी कंपनियों के ग्राहकों को सॉफ्टवेर प्रदान करेगा.
BSNL के GM फाइनेंस Y N Singh ने कहा कि कोई भी व्यापारी BSNL नेटवर्क पर एक साल में 2,000 तक के चालान के लिए Masters India के सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Singh ने यह भी कहा, “यह एक प्रीपेड सर्विस है, 2,000 से ज़्यादा इनवॉइस होने पर कंपनी जो स्लैब रेट फिक्स करेगी उसके अनुसार चार्ज लगेगा.”
Masters India के CEO Nishank Goyal ने कहा, किसी भी बिज़नेस फर्म को एक साल में 2,000-6,000 इनवॉइसेज़ के लिए Rs. 1,999 पे करना होगा और अगर 6,000 से ज़्यादा इनवॉइस होते हैं तो प्रति इनवॉइस Rs. 1 चार्ज करना होगा.