BSNL इस साल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लॉन्च करेगा अपनी 4G सेवा
प्रस्तावित नेटवर्क विस्तार के लिए BSNL कुल 1,150 4G टावर स्थापित करेगा.
टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ चुने हुए सर्किलों में अपनी 4G सेवा का शुरू करेगा. प्रस्तावित नेटवर्क विस्तार के लिए BSNL कुल 1,150 4G टावर स्थापित करेगा और यूजर्स को तेज़ स्पीड डाटा मिलेगा. अमेज़न आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट
तेलंगाना टेलीकॉम सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक एल अनंतराम ने कहा, "BSNL के ग्राहकों को 4G सेवा की उच्च डाटा स्पीड देने के लिए 4 GSM विस्तार परियोजना के एक हिस्से के रूप में कुल 1,150 (4G टावर) स्थापित किए जाएंगे."
वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में मिली जानकारी को सही माने तो Nokia फ़िलहाल Airtel और BSNL के साथ भारत में 5G नेटवर्क को लाने के लिए विचार कर रहा है. इकनोमिक टाइम्स के अनुसार, Nokia ने 5G नेटवर्क को भारत में लाने के संबंध में Airtel और BSNL से हाथ मिलाया है.
Nokia द्वारा किये गए इस समझौते के तहत भारत में 5G टेक्नोलॉजी को पेश किया जायेगा. कंपनी 5G नेटवर्क को भारत में लाने के लिए योजना भी बनाएगी. 5G टेक्नोलॉजी को कमर्शियल तौर पर साल 2019-2020 के आस-पास पेश किया जायेगा. Nokia इसके लिए भारत में एक एक्सपीरियंस सेंटर को भी स्थापित करेगी. इस एक्सपीरियंस सेंटर को बेंगलुरु में स्थापित किया जा सकता है.