BSNL ई-मेल के साथ देगा 100GB स्टोरेज स्पेस
BSNL ई-मेल पर 100GB स्टोरेज देने वाली दुनिया की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है.
इंटरनेशनल वूमेंस डे के मौके पर भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने नए ब्रॉडब्रैंड प्लान लॉन्च किए. इस मौके पर BSNL ने दो प्लान लॉन्च किए हैं ‘BBG Combo ULD 680’ और ‘BBG Combo ULD 950’. इस प्लान को जो सब्सक्राइब करेगा उसे फ्री ई-मेल एड्रेस के साथ 100GB डाटा स्टोरेज स्पेस मिलेगा.
भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने पहले यह प्लान सिर्फ महिलाओं के लिए लॉन्च किया था. पर अब इस प्लान को कोई भी भारतीय नागरिक सब्सक्राइब कर सकता है. फिलहाल BSNL वर्तमान में अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर को 1 GB की स्टोरेज उपलब्ध कराता है जो याहू, जीमेल, हॉटमेल इन से कम है.
इस ऑफर में BSNL के डाटा मेल सब्सक्राइबर भी शामिल है. BSNL ब्रॉडबैंड सर्विस लेने वाले कस्टमर कई भाषाओं में ईमेल ऐड्रेस ले सकते हैं. यह सर्विस हिन्दी के अलावा 8 क्षेत्रीय भाषाओं में डोमेन उपलब्ध कराती है. इनमें उर्दू, तमिल, तेलगू, पंजाबी, बंगाली, मराठी शामिल हैं.
BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए डाटामेल ऐप के जरिए 8 भाषाओं में ई-मेल सर्विस शुरु की है. ज्यादातर ई मेल सर्विस प्रोवाइडर 20GB तक स्टोरेज उपलब्ध कराते हैं. स्टोरेज फुल हो जाने पर यूजर को या तो पुराना डाटा डिलीट करना पड़ता है या फिर पेड स्टोरेज का सहारा लेना पड़ता है. BSNL की इस सर्विस से हैवी ई-मेल यूजर्स को काफी आसानी होगी.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile