भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए नया प्लान पेश कर दिया है। कल शुरू होने वाले FIFA वर्ल्ड कप के अवसर पर BSNL ने नया प्रमोशनल डाटा STV लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत Rs 149 है। नए FIFA वर्ल्ड कप स्पेशल डाटा STV 149 के अंतर्गत BSNL 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 4GB डाटा ऑफ़र कर रहा है। यह टैरिफ प्लान 14 जून से 15 जुलाई तक के लिए मान्य है। मुंबई और दिल्ली को छोड़कर यह प्लान देश में BSNL के सभी सर्कल्स में कल से एक्टिव हो जाएगा और इसकी वैधता 31 दिनों की है।
इस प्लान में BSNL कोई वॉयस कॉल्स या SMS बेनेफिट्स नहीं ऑफर कर रहा है क्योंकि इस प्लान को केवल एक डाटा STV के रूप में पेश किया गया है। अप्रैल में कंपनी ने Rs 248 का टैरिफ प्लान पेश किया था, जिसके अन्दर यूज़र्स को 51 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डाटा मिला था और अब कंपनी ने Rs 149 का प्रीपेड प्लान पेश किया है।
BSNL ने यह प्लान केवल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है। BSNL यूज़र्स इस प्लान को कल से BSNL पोर्टल या किसी अन्य रिचार्ज पोर्टल से एक्टिवेट कर सकते हैं।
BSNL ने यह प्लान जियो के नए ऑफर के बाद पेश किया है, जिसमें प्रीपेड यूज़र्स को प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। रिलायंस जियो के 149 रूपये के एंट्री-लेवल प्लान में 28 दिनों के लिए 3GB डाटा मिल रहा है, जिससे 1GB की कीमत मात्र Rs 1.77 हो जाती है। जियो का यह ऑफर 12 जून से 30 जून तक के लिए मान्य है। हालांकि, जियो के इस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS भी शामिल हैं, जबकि BSNL के प्लान में ऐसे कोई ऑफर्स शामिल नहीं किए गए हैं।