BSNL ओड़िशा में लॉन्च करेगा अपनी 4G सेवा: रिपोर्ट्स
एयरटेल और आईडिया ने हाल ही में अपनी 4G सेवा ओड़िशा में पेश की है.
कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ ही समय में BSNL ओड़िशा में अपनी 4G सेवा को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट इसी ओर इशारा कर रही है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
BSNL के ओड़िशा सर्किल के CGM, सत्यानंद नायक ने इस रिपोर्ट में कहा है कि, “इस सेवा की शुरुआत BSNL भुवनेश्वर और कट्टक से करेगा और इसके बाद इसे बाकी जगहों पर भी ले जाया जाएगा.”
इसके अलावा आपको बता दें कि आईडिया और एयरटेल इसी साल अपनी 4G सेवा को इन राज्यों में पहले ही ले जा चुका है. आपको बता दें कि ये सेवा इन 8 कस्बों में पहले ही चल रही है. जो एयरटेल और आईडिया के माध्यम से यहाँ लाई गई है. एयरटेल द्वारा इन कस्बों में- झारसुगुड़ा, भुवनेश्वर, कट्टक, बालासोर, रौरकेला, ब्रह्मपुर, संबलपुर, और पूरी में चलाई जा रही है. इसके अलावा आइडिया की ये सेवा झारसुगुड़ा, भुवनेश्वर, रौरकेला, ब्रह्मपुर, कट्टक, संबलपुर, जतनी, खुर्दा, भद्रक, राजागंगपुर, और सुंदरगढ़ में चल रही है.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile