BSNL मार्च 2017 तक केरल में अपनी 4G सेवा को पहुँचाने की बात कह रहा है, BSNL ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. BSNL की ये 4G सेवा BSNL के पैन इंडिया स्तर पर 8वें चरण के तहत फ़ैलाने की बात कही जा रही है. आपको बता दें कि 190 नए वाई-फाई एक्सेस पॉइंट इस स्टेट सर्किल में इस फाइनेंसियल इयर में लगा दिए जायेंगे. इसके साथ ही अगले साल मार्च तक केरल में 4G सेवा को पहुंचा दिया जाएगा. इसके साथ साथ इसके लिए 663 4G टावर भी इनस्टॉल किये गए हैं.
कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ ही समय में BSNL ओड़िशा में अपनी 4G सेवा को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट इसी ओर इशारा कर रही है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
BSNL के ओड़िशा सर्किल के CGM, सत्यानंद नायक ने इस रिपोर्ट में कहा है कि, “इस सेवा की शुरुआत BSNL भुवनेश्वर और कट्टक से करेगा और इसके बाद इसे बाकी जगहों पर भी ले जाया जाएगा.”
इसके अलावा आपको बता दें कि आईडिया और एयरटेल इसी साल अपनी 4G सेवा को इन राज्यों में पहले ही ले जा चुका है. आपको बता दें कि ये सेवा इन 8 कस्बों में पहले ही चल रही है. जो एयरटेल और आईडिया के माध्यम से यहाँ लाई गई है. एयरटेल द्वारा इन कस्बों में- झारसुगुड़ा, भुवनेश्वर, कट्टक, बालासोर, रौरकेला, ब्रह्मपुर, संबलपुर, और पूरी में चलाई जा रही है. इसके अलावा आइडिया की ये सेवा झारसुगुड़ा, भुवनेश्वर, रौरकेला, ब्रह्मपुर, कट्टक, संबलपुर, जतनी, खुर्दा, भद्रक, राजागंगपुर, और सुंदरगढ़ में चल रही है.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990