BSNL ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद कर रहा 3 सस्ते प्लान, Jio-Airtel खुशी से झूम उठे

BSNL ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद कर रहा 3 सस्ते प्लान, Jio-Airtel खुशी से झूम उठे
HIGHLIGHTS

BSNL के एक ग्राहक ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट जारी करके यह जानकारी दी है कि बीएसएनएल की ओर से 3 सस्ते प्लांस को बंद किया जा रहा है।

बीएसएनएल के इस ग्राहक को यह जानकारी कंपनी की ओर से आए एक मैसेज से मिली थी।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकि जानकारी कंपनी ने किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं दी है।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। कंपनी अगले महीने अपने तीन बजट रिचार्ज प्लान को बंद करने की योजना बना रही है, यह रिचार्ज प्लान कंपनी के प्लान वाउचर श्रेणी में आते हैं। हाल ही में BSNL ने अपने यूजर्स के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 65,000 से अधिक 4G मोबाइल टावर एक्टिवेट किए हैं। हालांकि, अब यह खबर ग्राहकों को टेंशन दे सकती है।

पिछले साल जुलाई में जब निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स महंगे किए थे, तब BSNL को काफी नए यूजर्स प्राप्त हुए थे, इसका कारण यही था कि बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लांस के दाम नहीं बढ़ाए थे। हालांकि, TRAI की नई रिपोर्ट में BSNL के यूजर्स में कमी देखने को मिली है। ऐसे में शायद इसी को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने अपने तीन सबसे किफायती रिचार्ज प्लान को हटाने का फैसला कर रही है।

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro पर 7000 रुपये का ताबड़तोड़ डिस्काउंट, अब खरीद लें इतने कम दाम में

सोशल मीडिया पर यूजर्स को मिला BSNL का SMS

सोशल मीडिया पर एक BSNL यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उसे BSNL से एक SMS मिला था। इस मैसेज में लिखा था:

“प्रिय ग्राहक, प्लान वाउचर 201, 797 और 2999 को 10.02.2025 से बंद किया जा रहा है। अन्य प्लान्स की जानकारी के लिए कृपया सेल्फकेयर ऐप डाउनलोड करें और अपने रिचार्ज पर 2% की छूट प्राप्त करें। धन्यवाद।”
यहाँ आप इस पोस्ट को देख सकते हैं:

इस मैसेज से साफ हो गया है कि BSNL इन तीन किफायती प्लान्स को जल्द ही बंद करने जा रहा है। ये तीनों प्लान लंबी वैलिडीटी और सबसे बेहतरीन बेनेफिट आदि के साथ आते हैं।

10 फरवरी को बंद हो जाएंगे ये तीन प्लान

अब जब हम जानते है कि बीएसएनएल की ओर से 10 फरवरी 2025 से अपने तीन प्लांस को बंद किया जा रहा है, ऐसे में अगर आप इन्हें इस समय खरीदना चाहते हैं और इन प्लांस के बेनेफिट का लाभ लेना चाहते हैं तो आइए इन प्लांस के बेनेफिट देख लेते हैं।

बीएसएनएल का 201 रुपये वाला प्लान: बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडीटी मिलती है, हालांकि इस प्लान में कॉलिंग का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस प्लान के अन्य बेनेफिट के लिए यहाँ क्लिक करें!

बीएसएनएल का 797 रुपये का प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को बीएसएनएल की ओर से 300 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। इस प्लान में आपको पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा का लाभ डेली दिया जा रहा है।

बीएसएनएल का 2,999 रुपये का प्लान: इस प्लान के साथ बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडीटी ऑफर करता है। इस प्लान में आपको डेली 3GB डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है। इसके अलावा इस प्लान में आपको की अन्य वैल्यू-एडेड सेवाएं भी मिलती हैं।

अगर आप BSNL के इन प्लान्स का उपयोग कर रहे हैं, तो 10 फरवरी से पहले इनका रिचार्ज करा सकते हैं या नए ऑप्शन के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भुला देंगे Panchayat के ‘बिनोद’ और ‘बनराकस’, हंसा हंसा कर पेट में दर्द कर देंगी ये कॉमेडी फिल्म-वेब सीरीज, आखिरी वाली है एंटरटेनमेंट का डोज़

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo