BSNL साल 2017 में OFC के जरिये जोड़ेगी 1500 ग्राम पंचायतों को

Updated on 17-Jan-2017
HIGHLIGHTS

इसके तहत BSNL महत्वपूर्ण स्थानों पर 3000 हॉट स्पॉट्स प्रदान करेगा.

BSNL अब 1518 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिये जोड़ने के योजना पर काम कर रहा है. यह ग्राम पंचायतें असम के तहत आती हैं. इस पहल के तहत सबसे पहले यह सुविधा कामरूप जिले के Kshetri गांव पंचायत दी जाएगी. यह पहली ग्राम पंचायत होगी जो पूर्ण रूप से डिजिटल होगी. यह जानकारी एक AIR रिलीज़ के जरिये प्राप्त हुई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

इस साल के दौरान गुवाहाटी में हाई-स्पीड नेटवर्क को स्थापित किया जायेगा और BSNL ने वायरलेस नेटवर्क के जरिये आटोमेटिक हुक अप पॉइंट लगाने के बारे में भी कदम उठा लिए हैं. इसके तहत BSNL महत्वपूर्ण स्थानों पर 3000 हॉट स्पॉट्स प्रदान करेगा.

इसके साथ ही BSNL ने SBI के साथ गठबंधन किया है और वह बहुत जल्द एक इ-वॉलेट को पेश करने वाली है. इस इ-वॉलेट का नाम मोबिकैश होगा. असम के आईटी डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी फखरुद्दीन अहमद ने कहा है कि, इस साल मार्च तक 1 लाख लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर किए जाने का लक्ष्य बनाया गया है, साथ ही 2022 तक 25 लाख लोगों को इसके तहत डिजिटल रूप से साक्षर किया जायेगा.

इसे भी देखें: आखिरकार एचटीसी ने लॉन्च किया HTC U Play तथा ड्यूल-डिस्प्ले वाला HTC U Ultra

इसे भी देखें: 5.2 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले तथा 3GB रैम से लैस Huawei P8 Lite (2017) हुआ लॉन्च, जानिये क्या है खास

Connect On :