BSNL इस साल देश की लगभग 1 लाख पंचायतों को हाई-स्पीड वाई-फाई के साथ जोड़ देगा. इस प्रोजेक्ट पर BSNL ने काम भी शुरू कर दिया है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सरकार के ग्रामीण ब्रॉडबैंड प्रोजेक्ट को वैसे ही काफी देरी हो गई है. वहीँ दूसरी ओर टेलीकॉम कंपनी BSNL देश की 1 लाख पंचायतों को हाई-स्पीड वाई-फाई से जोड़ने की तैयारी में लगा है. इसके साथ ही बता दें कि BSNL ने इसके लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.
BSNL के चेयरमैन और MD अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि, “अगर हम एक फाइबर नेटवर्क की बात करते हैं तो उसने समय और फिजिकल लेबर बड़े पैमाने पर इस्तेमाल में आती है. लेकिन हमने ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को गाँवों की पंचायतों से वाई-फाई के द्वारा जोड़ने के लिए टेस्टिंग शुरू की है. और इसके साथ ही हम आशा कर रहे हैं कि इस साल के अंत तक यानी इस साल ही हम लगभग 1 लाख पंचायतों को इसके साथ जोड़ देंगे.”