BSNL ने अभी हाल ही में महज Rs 39 की कीमत में अपने एक अनलिमिटेड कॉलिंग पैक को लॉन्च किया था। एक बार फिर से जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी ने अपना एक नया प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान को कंपनी की ओर से महज Rs 118 की कीमत में लॉन्च किया गया है, और यह एक प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में आपको पूरे 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ डाटा बेनिफिट आदि मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि इस नए प्लान में आपको 1GB डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा पूरे 28 दिनों के लिए मिल रही है। इस प्लान को Reliance Jio के Rs 98 की कीमत में आने वाले प्लान को कड़ी टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। हालाँकि जियो के इस प्लान में आपको 2GB डाटा 300 SMS पूरे 28 दिनों के लिए मिल रहे हैं। इसके अलावा जियो के इस पैक में भी आपको अन्य कई पैक्स की तरह ही जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
इसके अलावा BSNL की ओर इस नए प्लान में फ्री PRBT Tune मिल रही है। इसके अलावा जैसे ही आप इस कीमत में इस प्लान से अपने फोन में रिचार्ज करते हैं तो आपको BSNL की सिग्नेचर ट्यून अपने आप ही एक्टिवेटिड मिलेगी। हालाँकि अगर आप किसी अन्य ट्यून को अपने फोन में चाहते हैं तो आपको इसके लिए अलग से चार्ज किया जाने वाला है।
BSNL ने अपने इस प्लान को कई सर्कलों में पेश किया है, जैसे इसे आप चेन्नई के कई सर्कल, तमिलनाडू, कोलकाता और अन्य कई राज्यों में रिचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान रोमिंग में भी आपको अनलिमिटेड कॉल्स का आनंद देने वाला है। हालाँकि मुंबई और दिल्ली के सर्कलों को इस प्लान से बाहर रखा गया है। जैसे इस प्लान में मिलने वाला 1GB डाटा ख़त्म हो जाता है, तो आपसे स्टैण्डर्ड रेट के हिसाब से पैसा लिया जाएगा।
इसके अलावा आपको बता दें कि जियो के Rs 98 वाले प्लान के अलावा एयरटेल के पास भी कुछ ऐसा ही मिलता जुलता प्लान है, जो मात्र Rs 93 की कीमत में आता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है। आईडिया सेलुलर के पास भी एक ऐसा ही प्लान है, जो लगभग Rs 109 की कीमत में आता है, इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डाटा 100 SMS आदि मिल रहे हैं।