बीएसएनएल का एक सुपर प्रीपेड प्लान केवल ₹4.50 प्रति दिन के हिसाब से आपको मिल जाने वाला है, हालांकि इस प्लान में आपको इतने सस्ते में एक साल के लिए अनलिमिटेड फायदे प्रदान कर रहा है। आपको यह भी बता देते है कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले, बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान कम कीमत में लंबे समय तक अनलिमिटेड फायदे देने वाला सबसे अच्छा रिचार्ज प्लान है। इस प्लान के मुकाबले का प्लान आपको शायद ही मार्केट में मिलने वाला है, हालांकि आपको कुछ ऊपर और कुछ नीचे के प्राइस में प्लान जरूर मिल जाने वाला है, जो अलग अलग बेनेफिट के साथ आते हैं। अगर आप BSNL के इस सुपर प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके बेनेफिट जान लेने चाहिए। आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में आपको किस तरह के बेनेफिट दिए जा रहे हैं, इसके अलावा यह बीएसएनएल रिचार्ज प्लान किस प्राइस में आपको मिल सकता है।
बीएसएनएल का यह सुपर प्लान केवल ₹1,499 की कीमत में लंबी वैलिडिटी के लिए मिलता है, इस प्लान में आपको 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है, यानि आपको यह प्लान लंबे समय के लिए मिल रहा है। यह बीएसएनएल प्रीपेड प्लान 336 दिनों के लिए आपको काफी कुछ प्रदान करता है। अगर इस प्लान की दिन के खर्च को देखा जाए तो यह आपको ₹4.48 प्रति दिन के खर्च पर मिलता है। ऐसे में आपको 5 रुपये से भी कम कीमत में डेली अनलिमिटेड लाभ बीएसएनएल के इस रिचार्ज के साथ मिलते हैं। आइए अब इस प्लान के बेनेफिट देखते हैं।
बीएसएनएल का ₹1,499 प्रीपेड प्लान 336 दिन की वैलिडिटी आपको प्रदान करता है, इस बारे में आपको मैंने कई बार बता दिया है। इस प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले यूज़र्स को 336 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं, इस बीएसएनएल प्लान के साथ ग्राहकों को हाई स्पीड डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आप डेटा की खपत पूरी कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड अपने आप ही घटकर केवल और केवल 40Kbps रह जाती है। इसका मतलब है कि आपको डेली लिमिट को ध्यान में रखकर ही इस प्लान के साथ डेटा को खर्च करना चाहिए। आइए अब इस प्लान के अन्य बेनेफिट आदि भी देखते हैं।
इसके अलावा, बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान के साथ डेली 100 SMS का बेनेफिट भी अलग से और FREE में दिया जा रहा है, इसके साथ ही बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान 24GB हाई स्पीड डेटा भी प्रदान करता है। हालांकि, आपको इस डेटा को खर्च करने के लिए लंबा समय मिल रहा है, आप इस प्लान के साथ डेटा वाउचर का अलग से इस्तेमाल करके इंटरनेट प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: दोनों प्रीमियम फोन्स की तोड़फोड़ भीड़न्त, कौन सा फोन ज्यादा बेहतर
असल में मैं आपसे इसलिए ऐसा कह रहा हूँ कि BSNL के इस प्लान के आगे Reliance Jio के भी पसीने छूट जाते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि बीएसएनएल जहां आपको 336 दिन की वैलिडिटी के साथ 1499 रुपये में अपना प्लान दे रहा है, वहीं Jio यह इसी वैलिडिटी वाला लगभग समान बेनेफिट के के साथ रिचार्ज प्लान 1899 रुपये में आता है।
इसका मतलब है कि Jio के प्लान को खरीदने पर आपको 400 रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं। हालांकि बेनेफिट आपको BSNL वाले ही मिल रहे हैं। जैसे Jio Plan में आपको फुल वैलिडिटी के लिए 24GB डेटा दिया जा रहा है, जियो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इसके अलावा Jio Plan में भी आपको 3600 SMS ही दिए जा रहे हैं।
एक सबसे बड़े अंतर की बात करें तो Jio अपने सभी प्लांस की तरह ही अपने इस प्लान के साथ भी JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस आपको फ्री में दे रहा है। इसका मतलब है कि आपको 400 रुपये ज्यादा में जियो के फ्री ऐप्स का एक्सेस ही दिया जा रहा है, बाकी सभी बेनेफिट आपको बीएसएनएल वाले ही जियो प्लान में मिल रहे हैं। इस प्लान में डेटा खपत पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर केवल 64Kbps ही रह जाती है।
असल में मैंने आपको ऊपर भी बता दिया है कि Jio आपको वहीं बीएसएनएल वाला प्लान 400 रुपये ज्यादा में दे रहा है। ऐसे में बीएसएनएल के प्लान को लोग ज्यादा पसंद कर सकते हैं, ऐसे में जियो को ऐसा लग रहा होगा कि उसके पास यह प्लान महंगा होने के चलते लोग बीएसएनएल की ओर आकर्षित हो सकते हैं, ऐसा ही अभी कुछ महीने पहले हुआ था जब Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea की ओर से टैरिफ प्लांस के दाम बढ़ा दिए गए थे, इस समय भी बड़े पैमाने पर लोग बीएसएनएल के रिचार्ज प्लांस और सिम खरीद रहे थे।
यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro VS iQOO 13: दोनों हैं ताबड़तोड़ लेकिन ये वाला है बेस्ट