BSNL का Super Plan: प्राइवेट कंपनियों के लिए मुसीबत है ये तोडू प्लान, डिटेल्स हिला देंगी

Updated on 28-Aug-2024

हम जानते हैं कि कुछ समय पहले ही Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea यानि Vi की ओर से रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा दिए गए थे, ऐसे में ग्राहक बड़े पैमाने पर मुड़े, क्योंकि BSNL की ओर से अपने प्लांस के दाम बढ़ाए नहीं गए थे। BSNL वैसे भी अपने ग्राहकों को बेस्ट रिचार्ज प्लांस देने के लिए जाना जाता है, यह सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के प्लांस को टक्कर देने में भी सक्षम है, हालांकि केवल एक ही जगह ऐसी है जहां BSNL मार कहा जाता है वह है 4G और 5G नेटवर्क का इस्तेमाल पर न होना।

हालांकि, Vi को छोड़कर सभी अन्य प्राइवेट कंपनी अपने 5G के लिए जानी जाती है। ऐसे में हम आपके लिए BSNL का एक ऐसा Super Recharge Plan और इसकि डिटेल्स ले आए हैं जो एक साल की वैलिडीटी के साथ सबसे कम कीमत में आता है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।

BSNL का Super Plan full Details:

BSNL का यह प्लान 1198 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा यह प्लान आपको 300 मिनट कॉलिंग हर महीने (12 महीने तक) प्रदान करता है। इसमें लोकल कॉल, STD Call और Roaming आदि भी शामिल है। इसके अलावा इस प्लान की एक अन्य खासियत यह है कि इस प्लान में आपको कॉलिंग की तरह ही डेटा भी महीने के हिसाब से मिलता है, BSNL Super Plan में डेटा के तौर पर हर महीने 3GB डेटा दिया जाता है, यह डेटा भी हर महीने आपको 12 महीने तक मिलने वाला है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

इसके अलावा प्लान में ग्राहकों के लिए 30 SMS भी प्रति महीने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको OTT का एक्सेस नहीं मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है। इतना ही नहीं, इस प्लान के बेनेफिट भी इतने ही हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको ज्यादा कुछ नहीं मिलता है।

किन ग्राहकों के लिए बेस्ट है BSNL का Super Plan?

  • अगर आप वो ग्राहक हैं जो अपने लिए एक ऐसा प्लान खरीदना चाहते हैं जो काम बेनेफिट के साथ साथ लंबी वैलिडीटी के साथ आता है।
  • इसके अलावा ऐसा कोई प्लान जो कॉलिंग के लिए आपको काफी कुछ डेटा देता हो।
  • BSNL के इस प्लान में कॉलिंग से लेकर डेटा तक आपको सब मिलता है।
  • अगर आप भी ऐसे ही ग्राहक हैं जिन्हें एक ही बार में रिचार्ज लंबे समय के लिए करने की आदत है तो आप इस प्लान को खरीद सकते हैं।

BSNL के Super Plan में महीने का खर्च?

इस प्लान की कीमत जैसे कि हम जानते है कि 1198 रुपये है, यानि जाहिर है कि एक महीने के लिए लगभग 100 रुपये इस प्लान में आपके खर्च होने वाला है। अब इस 100 रुपये में आपको 3GB डेटा दिया जा रहा है, 30 SMS आपको इसमें मिल रहा है। इसके अलावा 300 मिनट की कॉलिंग भी आपको इस प्लान में दी जा रही है। मुझे नहीं लगता है कि किसी भी अन्य प्लान में आपको इस तरह के बेनेफिट मिल रहे होंगे। खासकर प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी तो इस तरह के बेनेफिट आपको दे ही नहीं रही हैं।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

आइए अब Reliance Jio और Airtel के प्लांस से BSNL के इस प्लान की तुलना करके देखते हैं।

Reliance Jio का 1899 रुपये का प्लान

Reliance Jio के इस प्लान में क्या क्या मिलता है, इसके बारे में यहाँ चर्चा करने वाले हैं। आइए जानते है की Reliance Jio अपने इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को क्या ऑफर करता है।

  • Reliance Jio के 1899 रुपये के प्लान और BSNL के 1198 रुपये के प्लान में सबसे पहले वैलिडीटी का अंतर है।
  • Reliance Jio के प्लान में आपको 336 दिन की वैलिडीटी मिलती है, हालांकि BSNL के प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
  • BSNL के प्लान में एक महीने ज्यादा वैलिडीटी मिलती है, लेकिन BSNL के प्लान की कीमत में लगभग 701 रुपये का अंतर है।
  • डेटा को देखते हैं Reliance Jio के प्लान में इस वैलिडीटी के लिए 24GB डेटा मिलता है, जो आप एक ही महीने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • हालांकि BSNL के प्लान में 3GB महीने के हिसाब से डेटा मिलता है, जो आपको महीने महीने करके मिलने वाला है।
  • BSNL के प्लान में कुल 36GB डेटा मिलता है। कॉलिंग के लिए Reliance Jio के प्लान में Unlimited Calling ऑफर की जाती है।
  • वहीं BSNL के Super Plan में ग्राहकों को 300 मिनट के लिए ही कॉलिंग हर महीने के हिसाब से मिलती है।
  • इस प्लान में Jio की ओर से आपको 3600 SMS मिलते हैं, इसके अलावा BSNL के प्लान में 30 SMS महीने के हिसाब से मिलते हैं।
  • BSNL Plan में केवल 360 SMS ही आपको मिलते हैं।

BSNL के प्लान को आप लंबी वैलिडीटी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि बेनेफिट के मामले में यह प्लान ज्यादा बेनेफिट नहीं डेटा है। इसके अलावा BSNL के इस प्लान की कीमत भी बेहद कम है।

  • Jio Plan में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है। BSNL Plan में कोई OTT बेनेफिट नहीं मिलते हैं।

Airtel का 1999 रुपये का प्लान और इसके बेनेफिट

  • Airtel के इस प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
  • Airtel अपने इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling का लाभ दिया जाता है।
  • इसके अलावा इस प्लान में 100 SMS भी डेली दिए जाते हैं।
  • प्लान में Airtel Xstream App के माध्यम से OTT के लाभ लिए जा सकते हैं।
  • इसके अलावा प्लान में Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस भी मिलता है।
  • प्लान में Free hellotunes का भी एक्सेस मिलता है।
  • यह प्लान Wynk Music का भी फ्री एक्सेस प्रदान करता है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

निष्कर्ष

यहाँ आपने सभी प्लांस के बेनेफिट आदि देख लिए हैं, यहाँ आपको पता चल गया है कि वाकई BSNL का प्लान ग्राहकों को बेहद कम प्राइस में 365 दिन की वैलिडीटी प्रदान करता है। वहीं लगभग लगभग 800 रुपये के आसपास की ज्यादा कीमत में आपको Reliance Jio और Airtel क्रमश: 336 दिन और 365 दिन की वैलिडीटी ऑफर करते हैं। प्राइवेट कंपनी क्या ऑफर करती हैं, वो आप देख चुके हैं इसके अलावा BSNL की ओर से इस Super Plan में क्या दिया जा रहा है यह भी आप देख चुके हैं। अब आप अपने शहर के अनुसार तय कर सकते हैं कि आपको किस प्लान के साथ जाना चाहिए।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :