यदि आप ऐसे प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की तलाश कर रहे हैं जो बेहद ही ज्यादा किफायती (Affordable) हों, तो बीएसएनएल (BSNL) के पास ऐसे सबसे सस्ते रिचार्ज (Recharge) पैक मौजूद हैं। जो बेहद कम कीमत पर आपको बेहद अधिक बेनेफिट प्रदान करते हैं। हालांकि इसमें कोई आश्चर्य भी नहीं है क्योंकि हमने देखा है कि Reliance Jio, Vodafone Idea और Airtel अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस की कीमत बढ़ा चुके हैं, हालांकि अभी तक BSNL ने अपने प्लांस के दाम में रत्ती भर भी इजाफा नहीं किया है। हालांकि एक बार फिर से ऐसा सामने आ रहा है कि कमी कंपनी अपने टैरिफ प्लांस के दाम बढ़ाने वाली हैं, इसी कड़ी में Airtel ने तो कीमत बढ़ाने की ओर इशारा भी कर दिया है। हालांकि आज हम आपको केवल और केवल BSNL के ऐसे Recharge Plans के बारे में बताने वाले हैं जो कम कीमत में आपको मिल जाएंगे, इतना ही नहीं इन प्लांस को आप BSNL के सुपर (Super) किफायती (Affordable) वॉयस (Voice) वाउचर भी कह सकते हैं, आइए जानते है कि यह आपको किस कीमत में और कैसे मिलने वाले हैं। एक बात जरूर है कि आप इन सस्ते Recharge Plans को देखकर BSNL की ओर मुड़ना जरूर चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए realme के दो नए धाकड़ फोन, Rs 17,999 से शुरू होती है कीमत
इस लिस्ट में आप BSNL के बेहद ही सस्ते रिचार्ज (Recharge) प्लांस को देख सकते हैं। ये बेहद ही सस्ते रिचार्ज (Recharge) वाउचर हैं। बीएसएनएल (BSNL) के पर सबसे सस्ते रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के तौर पर STV_49 प्लान (Plan) है, इसकी कीमत मात्र 49 रुपये है और यह सबसे सस्ता (Cheapest) बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan) 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको कुल 2GB डेटा के साथ 100 मिनट की वॉयस (Voice) कॉल (Call) मुफ्त मिलती है।
इतना ही नहीं एक अन्य प्लान (Plan) के तौर पर इस लिस्ट में एक बीएसएनएल (BSNL) का STV_99 पैक है, जो 22 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के अस्थ मात्र 99 रुपये की कीमत में आता है, इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) की पेशकश की जाती है। एक अन्य Voice_135 पैक भी है जो 135 रुपये में 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 1440 मिनट की वॉयस (Voice) कॉल (Call) प्रदान करता है।
अगला प्लान (Plan) बीएसएनएल (BSNL) का STV_118 प्लान (Plan) है, यह 118 रुपये की कीमत में आता है और 26 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) के साथ प्रति दिन 0.5GB डेटा प्रदान करता है। दूसरी ओर, टेल्को के पास STV_147 पैक भी है, जो 147 रुपये की कीमत में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स का एक्सेस देता है। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको 10GB डेटा भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Bharti Airtel ने अपने Rs 2999 के प्लान को बनाया और भी बेहतर, मिल रहे हैं ढेरों OTT बेनिफ़िट और…
बीएसएनएल (BSNL) का अगला सस्ता (Cheapest) प्लान (Plan) STV_185 है। इस प्लान (Plan) में आपको 185 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के लिए डेली 100 SMS के अलावा 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) मिलती है। इस प्लान (Plan) में बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स का एक्सेस भी मिलता है। इसके अलावा BSNL का Voice_187 पैक भी आता है, हालांकि, 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ इस प्लान (Plan) में 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) मिलती है। हालांकि जहां 185 रुपये वाले प्लान (Plan) में आपको 1GB डेटा मिलता है, वहीं 187 रुपये में आपको डेली 2GB डेटा मिलता है।
हालांकि OTT लाभ के साथ भी BSNL के पास सस्ता (Cheapest) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है। बीएसएनएल (BSNL) का STV_247 भी है। इस प्लान (Plan) में आपको 247 रुपये के प्राइस टैग में काफी कुछ मिलता है। इस प्लान (Plan) में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और 100 SMS डेली भी मिलते हैं। इस प्लान (Plan) में आपको कुल 50GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स और EROS Now का एक्सेस भी मिलता है।
एक अन्य प्लान (Plan) को देखें तो यह BSNL की ओर से पेश किया गया STV_298 प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) की कीमत 298 रुपये है, और इस प्लान (Plan) में 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के लिए 100 SMS डेली और और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) मिलती है। इस प्लान (Plan) में आपको डेली 1GB डेटा भी मिलता है। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है, इतना ही नहीं, इस प्लान (Plan) में आपको EROS Now का एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Samsung के आगामी 5G फोन की भारतीय कीमत आई सामने, जानें कैसा होगा फोन का डिज़ाइन
नोट: बीएसएनएल के सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!