BSNL का धमाका ऑफर! 120GB फ्री डेटा और 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, Airtel-Jio-Vi की बोलती बंद
बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए BSNL Summer Offer लॉन्च किया है
बीएसएनएल समर ऑफर के तहत 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान दे रही है
जो लोग एक साल के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं उनके लिए यह बेस्ट ऑफर है
स्टेट टेलीकॉम कंपनी (बीएसएनएल (BSNL)) ने अपने ग्राहकों के लिए बीएसएनएल (BSNL) समर (Summer) ऑफर (Offer) लॉन्च किया है। यह ऑफर (Offer) सीमित अवधि के लिए दिया जा रहा है, इस ऑफर (Offer) के तहत कंपनी 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ 60 दिनों की वैलिडिटी फ्री में दे रही है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में कई फायदे मिलेंगे। जो लोग एक साल के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं उनके लिए यह बेस्ट ऑफर (Offer) है। आइए एक नजर डालते हैं ऑफर्स और फायदों पर:
यह भी पढ़ें: Rs 19 से शुरू हो रही है Bharti Airtel 4G डाटा वाउचर की कीमत, जानें डाटा और वैधता
समर (Summer) ऑफर (Offer) में बीएसएनएल (BSNL) के 2399 प्रीपेड प्लान पर मिलेगी यह सुविधा
बीएसएनएल (BSNL) समर (Summer) ऑफर (Offer) के तहत 2399 रुपये का प्रीपेड प्लान दे रही है। इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स को Telco की ओर से कॉलर ट्यून सर्विस और Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आमतौर पर यह प्लान 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, समर (Summer) ऑफर (Offer) के तहत यूजर्स को 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल 4 मई को होगी लाइव, Blaupunkt टीवी पर देखें शानदार डील
इसका मतलब है कि यूजर्स को इस प्लान के साथ टेल्को की ओर से कुल 425 दिनों की सर्विस मिलेगी। ग्राहकों को अतिरिक्त 120GB डेटा भी मिलेगा। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो हाई-स्पीड डेटा चाहते हैं। बीएसएनएल (BSNL) के पास 4जी नेटवर्क नहीं है लेकिन कंपनी इस साल भारत में 4जी नेटवर्क लॉन्च करने पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: भारत में Realme GT Neo 3 5G के साथ कंपनी ने लॉन्च किए दो और डिवाइस
नोट: BSNL के सबसे तगड़े प्रीपेड प्लांस को यहाँ देखें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile