Rs 100 की श्रेणी में बीएसएनएल ऑफर करता है और भी प्रीपेड प्लान
BSNL अपने उपभोक्ताओं को खुश रखने के लिए हमेशा नए प्लांस और ऑफर पेश करता रहता है। ऐसे कई लाजवाब प्रीपेड प्लांस हैं जो BSNL ऑफर करता है और इसे टक्कर देने कोई भी कंपनी ऐसे प्लांस नहीं पेश कर रही है। BSNL ने अभी तक 4G सेवाएं पेश नहीं की हैं। हर कोई कंपनी से 4G लाने की उम्मीद कर रहा है। बात करें कंपनी के STV-49 की तो इस प्लान को कंपनी ने कुछ दिनों पहले पेश किया था और इसे सीमित समय के लिए ऑफर किया गया है।
BSNL के STV-49 में मिलता है 2GB डाटा
BSNL के STV-49 को 1 सितंबर 2020 से लिस्ट में रखा गया है। यह ऑफर 90 दिन तक रहने वाला है। STV-49 में 2GB डाटा मिलता है। डाटा लाभ के साथ प्लान में 100 फ्री मिनट भी मिलेंगे। ये कॉल मिनट खत्म होने के बाद कॉल चार्ज 45 पैसा प्रति मिनट लगेगा। डाटा और वॉयस कॉलिंग के साथ ही 100 फ्री SMS भी मिलेंगे। बीएसएनएल के इस Rs 49 के प्लान की वैधता 28 दिन है और इस प्लान के लिए सेल्फकेयर कीवर्ड ‘STV COMBO49’ है।
इस प्लान में केवल Rs 49 की कीमत में 28 दिन की अवधि मिल रही है। जो यूजर अपने फोन का इस्तेमाल डाटा के लिए न कर के केवल कॉल के लिए करता है, यह प्लान ऐसे यूजर के लिए बढ़िया विकल्प है। अगर 48 पैसा प्रति मिनट की दर से भी कॉल की जाए तो भी यह 28 दिनों के लिए बहुत महंगा नहीं होगा। इसके अलावा, यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए भी अच्छा है जो केवल केवल अपने BSNL सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं।
BSNL Rs 100 की श्रेणी में ऐसे कई प्रीपेड प्लांस ऑफर करता है। जुलाई में कंपनी ने Rs 94 और Rs 95 के दो प्लांस पेश किए थे। ये प्लांस 90 दिन की अवधि के साथ आते हैं जिसे प्रीपेड वाउचर के ज़रिए बढ़ाया भी जा सकता है। दोनों प्लांस में 3GB डाटा और 100 फ्री कॉलिंग मिनट मिलते हैं जिन्हें होम नेटवर्क और दिल्ली या मुंबई सर्कल में रोमिंग पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लाभ को केवल शुरुआती 90 दिनों में ही इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बाद ये बेनिफ़िट खत्म हो जाएगा।
BSNL के अन्य प्रीपेड रीचार्ज प्लांस के बारे में यहां जानें!