निजी टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबला करते हुए बीएसएनएल (BSNL) के कुछ प्रीपेड प्लान्स की बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड है, जिससे ग्राहकों को काफी फायदा मिलता है। बीएसएनएल (BSNL) के पोर्टफोलियो में एक प्लान (Plan) है जो फायदे के मामले में एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन से कहीं आगे है। बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान (Plan) के साथ आपको 30 दिनों की वैलिडिटी समेत कई और बेहतरीन बेनिफिट्स मिलेंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल… इसे भी पढ़ें: iPhone 13 की भारतीय कीमत, iPhone 12 से कम या ज़्यादा? सेल और प्राइस से जुड़ी सभी जानकारी…
हम जिस बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan) की बात कर रहे हैं उसे 398 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी के इस प्लान (Plan) का नाम TrulyUnlimitedSTV_398 है। प्लान (Plan) में कंपनी देश भर के सभी नेटवर्क पर प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है। इंटरनेट इस्तेमाल के लिए प्लान (Plan) में बिना किसी लिमिट के डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान (Plan) 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुए Apple के Premium Phones iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max, देखें क्या है नया और कीमत
एयरटेल (Airtel) के इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 3GB डेटा और 100 मुफ्त एसएमएस की पेशकश करते हुए, Airtel इस प्लान (Plan) के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी भी प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है। प्लान (Plan) के अतिरिक्त फायदों के बीच 30 दिनों के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition का फ्री ट्रायल ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी विंक म्यूजिक के मुफ्त एक्सेस वाले प्लान (Plan) सब्सक्राइबर्स को FASTag खरीदारी पर 100 रुपये का कैशबैक दे रही है। इसे भी पढ़ें: iPhone 13 और iPhone 13 Mini में क्या है सबसे नया और सबसे खास, बिना सिम के हो जाएगी बातें, देखें डिटेल्स
इस प्लान (Plan) में जियो (Jio) ग्राहकों को बीएसएनएल (BSNL) के 398 रुपये के एसटीवी से ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है। हालांकि अनलिमिटेड डेटा के मामले में बीएसएनएल (BSNL) का प्लान (Plan) जियो (Jio) से पीछे है। Jio का यह प्लान (Plan) 56 दिनों की वैलिडिटी लाता है। कंपनी प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1.5GB डेटा दे रही है। अनलिमिटेड कॉलिंग वाले इस प्लान (Plan) में आपको रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। प्लान (Plan) पर उपलब्ध अतिरिक्त लाभों में जियो (Jio) ऐप की मुफ्त सदस्यता शामिल है। इसे भी पढ़ें: Apple Watch 7 Series हुई लॉन्च, कीमत जानने से पहले इन सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में भी जान लें
Vodafone-Idea का यह प्लान (Plan) 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1.5GB डेटा दे रही है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस के साथ बिंग ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किया कम कीमत वाला नया स्मार्टफोन Nokia G10,देखें कीमत
Reliance Jio VS Bharti Airtel VS Vi (Vodafone Idea) के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी!