BSNL ने शुरू की अपनी हाई-स्पीड 4G डाटा सेवा

Updated on 09-Feb-2018
HIGHLIGHTS

BSNL ने फ़िलहाल अपनी 4G सेवा को केरल के कुछ क्षेत्रों में शुरू किया है और कंपनी जल्द ही इसे केरल के दूसरे क्षेत्रों में भी शुरू कर देगी.

BSNL ने केरल में अपनी 4G सेवा को पेश किया है. फ़िलहाल केरल के कुछ क्षेत्रों में ही इस सेवा को पेश किया गया है. कंपनी जल्द ही इसे केरल के दूसरे क्षेत्रों में भी शुरू कर देगी. 

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट

TelecomTalk की एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL की यह 4G सेवा मौजूदा स्पेक्ट्रम पर आधारित है. इसके जरिये 3G इनेबल्ड सिम कार्ड्स में भी हाई-स्पीड 4G सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

इस साल के आखिर तक कंपनी अपनी 4G सेवा को केरल के दूसरे क्षेत्रों में भी लॉन्च कर देगी. इसके साथ ही बता दें कि, एक ट्विटर यूजर ने BSNL के 4G नेटवर्क के स्पीड टेस्ट के रिजल्ट को भी शेयर किया है. इसके साथ ही कंपनी ने एक Rs. 67 की कीमत के एक नया प्लान भी पेश किया है. 

Connect On :