मौजूदा प्रतिस्पर्धी माहौल में BSNL का बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना एक सराहनीय कार्य है।
BSNL starts first internet telephony service in country: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों को दिया है एक खास तोहफा, जी हां BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि BSNL ने देश की पहली इंटरनेट टेलिफोन सेवा देने की घोषणा की है। इसके जरिए यूजर्स बिना सिम के ही देश-विदेश में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे और ये बात करने का अब तक का सबसे आसान और सस्ता माध्यम होगा।
BSNL ने इसके लिए एक मोबाइल ऐप 'विंग्स' लॉन्च किया है और इसी मोबाइल ऐप के जरिए ये सुविधा मिलेगी जिसे आप वाई-फाई से ऑपरेट कर सकेंगे।
अब तक ऐप टू ऐप कॉलिंग की सुविधा तो थी, लेकिन अब ऐप से सीधे नंबर पर कॉल करने की सुविधा दे रहा है BSNL.
इस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन इसी हफ्ते शुरू होंगे और ये 25 जुलाई से एक्टिवेट हो जाएगी। इसके लिए सिर्फ 1,099 रुपए सालाना फीस होगी जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल फैसिलिटी मिलेगी। उसके बाद यूजर BSNL या किसी अन्य कंपनी के वाई-फाई से देशभर में असीमित कॉल कर सकेंगे।
इस ऐप को BSNL द्वारा जारी एक मोबाइल नंबर से जोड़ दिया जाएगा, लेकिन कंपनी के ‘विंग्स’ ऐप के यूजर को अलग से कोइ भी मोबाइल या लैंडलाइन का कनेक्शन नहीं लेना होगा। कंपनी के मौजूदा लैंडलाइन ग्राहकों को एक अलग फायदा होगा। वे अपनी कनेक्शन पर बिना ऐप के इनकमिंग कॉल पा सकेंगे।
खैर, मौजूदा माहौल में BSNL का ये स्मार्ट कदम देश को और भी स्मार्ट बनाने की हिस्सेदारी में एक सराहनीय कार्य है।