भारत की सरकारी टेलिकॉम्यूनिकेशन कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने कुछ महीने पहले अपने प्रीपेड प्लांस में बदलाव किए थे। लेकिन बीएसएनएल के बारे में एक अच्छी बात यह है कि यह टेल्को हर यूजर के लिए पॉकेट-फ्रेंडली कीमतों पर बहुत बड़े पैमाने पर प्लांस ऑफर करता है।
हाल ही में हमने आपको बताया था कि BSNL 4G भारत में एक सीमित पैमाने पर सर्कल्स में उपलब्ध है। जिन यूजर्स के लिए बीएसएनएल अच्छी तरह काम करता है, उन्हें और कोई ऑप्शन देखने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपने बीएसएनएल नंबर के लिए एक वैलिडिटी रिचार्ज की तलाश कर रहे हैं, तो इस कंपनी के पास 70 दिनों की वैधता वाला एक खास रिचार्ज प्लान है। यहाँ हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 197 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की।
यह भी पढ़ें; Best Gaming Phones: 20 हजार के अंदर Realme Narzo 60, Moto G54 जैसे जबरदस्त गेमिंग फोन्स, फुल लिस्ट
सबसे पहले इस प्लान को 2021 में पेश किया गया था जब इसमें 180 दिनों की वैधता के साथ 18 दिनों की फ्रीबीज़ मिलती थी। अब टेलिकॉम इंडस्ट्री ढेरों ऑप्शन्स के कारण टैरिफ़्स में बदलाव कर रही है, साथ ही बेनेफिट्स में भी बदलाव किया जा रहा है। इसके नतीजे में अब बीएसएनएल का 197 प्लान ग्राहकों को 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस (लोकल और STD), 2GB डेली डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और Zing Music कॉन्टेन्ट ऑफर करता है। डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाती है।
बीएसएनएल के इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ग्राहकों को 70 दिनों की वैधता मिलती है जो दो महीनों से अधिक होते हैं। इसका मतलब है कि 2.80 रुपए प्रतिदिन में आपको 70 दिनों के लिए इतना सबकुछ मिल रहा है। ध्यान दें कि 15 दिनों के फ्रीबी बेनेफिट्स के बाद वॉइस, डेटा और SMS के लिए बेस टैरिफ के अनुसार चार्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें; आखिरी मौका! BSNL का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान हो रहा बंद, ये है आखिरी तारीख, जल्दी उठा लें फायदा
यह प्लान अधिकतर टेलिकॉम सर्कल्स में उपलब्ध है। हालांकि, हो सकता है कि यह सभी सर्कल्स में उपलब्ध न हो, जो कि आप बीएसएनएल ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह प्लान 84 दिनों की प्रभावी कीमत में 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है।