BSNL के इन दो प्लांस के साथ मिल रही है दो से तीन महीने की एक्सट्रा वैलिडिटी
ये हैं बीएसएनएल (BSNL) के बढ़िया रिचार्ज प्लान
जानें कब तक और किन रिचार्ज प्लांस के साथ मिलेगा बीएसएनएल का यह ऑफर
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रहा है जो 31 मार्च 2022 को खत्म होने वाला है। यह ऑफर दो प्रीपेड प्लांस पर मिल रहा है जो थोड़े महंगे हैं। दोनों प्लांस अतिरिक्त वैधता के साथ आते हैं। आज हम Rs 2999 और Rs 2399 के प्लांस की बात कर रहे हैं। चलिए जानते हैं दोनों प्लांस के बेनिफ़िट के बारे में…
बीएसएनएल (BSNL) का यह प्लान Rs 2999 की कीमत में आता है जिसमें 90 दिनों की वैधता मिलती है। प्लान को 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज (recharge) करने पर तीन महीने की फ्री सर्विस (free service) मिलेगी। आमतौर पर इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) की अवधि 365 दिनों की है लेकिन इस ऑफर के तहत आपको 455 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा, प्लान (plan) में हर रोज़ 3GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (unlimited voice calling) और हर रोज़ 100 SMS मिलेंगे।
बीएसएनएल (BSNL) के Rs 2399 वाले प्लान (Plan) में 365 दिनों की वैधता मिल रही है। हालांकि, अगर आप 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज (recharge) करते हैं तो आपको 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (unlimited voice call) का लाभ मिलेगा।