BSNL Rs. 1499 Recharge Plan Explained
भारत का सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कुछ ही महीनों में अपना 5G रोलआउट शुरू करने वाला है। वर्तमान में यह कंपनी 4G साइट्स के रोलआउट पर ध्यान दे रही है। इसका लक्ष्य जून 2025 के अंत तक 1 लाख साइट्स तक पहुंचना है। अब तक बीएसएनएल ने 75,000 से ज्यादा साइट्स को चालू कर दिया है, जबकि 80,000 से ज्यादा साइट्स को डिप्लॉय किया गया है। उम्मीद है कि जून 2025 के अंत तक सभी एक लाख साइट्स को एक्टिव कर दिया जाएगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारत के केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य मई-जून 2025 तक सभी 100,000 साइट्स को चालू करना है। इसके बाद, हम 4G से 5G में बदलाव करेंगे, जो संभावित तौर पर जून में शुरू होगा।”
यह भी पढ़ें: Vivo T4x Vs Realme P3: ₹15,000 के अंदर कौन सा 5G फोन खरीदना चाहिए?
बीएसएनएल संभावित तौर पर 1 लाख साइट्स के डिप्लॉय होने के बाद भी अपने 4G नेटवर्क्स का विस्तार जारी रखेगा। सरकारी टेलिकॉम कंपनी 4G विस्तार में मदद के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को ऑर्डर देने वाली है। हालांकि, 1 लाख 4G साइट्स एक अच्छी उपलब्धि है, लेकिन पूरे भारत में सेवा देने के लिए वह पर्याप्त नहीं है।
जहां तक 5G की बात है, तो बीएसएनएल पहले से ही दिल्ली में 5G SA (स्टैंडअलोन) की टेस्टिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसी बीच, कंपनी के पास TCS की मदद से मौजूदा 4G साइट्स को 5G पर अपग्रेड करने का ऑप्शन भी है। टाटा ग्रुप ने पहले ही यह पुष्टि कर दी है की मौजूदा 4G साइट्स को बस एक साधारण सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) पर अपग्रेड किया जा सकता है।
बीएसएनएल भारत का एकमात्र टेलिकॉम ऑपरेटर है जो स्वदेशी 4G डिप्लॉय कर रहा है। जबकि अन्य टेल्कोज़ ने यूजर्स को 4G ऑफर करने के लिए विदेशी कंपनियों की मदद ली थी। सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से और आत्मनिर्भरता के नजरिए से BSNL के लिए 4G रोलआउट करने के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया।