बीएसएनएल ने चेन्नई और अंडमान निकोबार द्वीप के बीच सबमरीन केबल सिस्टम बनाने के लिये एनईसी का चयन किया

बीएसएनएल ने चेन्नई और अंडमान निकोबार द्वीप के बीच सबमरीन केबल सिस्टम बनाने के लिये एनईसी का चयन किया
HIGHLIGHTS

इस केबल सिस्टम से अंडमान और निकोबार द्वीपों को वॉइस और डेटा कनेक्टिविटी के लिये पर्याप्त बैंडविड्थ मिलेगी, जिसमें ई-गवर्नेंस जैसे एंटरप्राइज और ई-कॉमर्स सुविधाओं की स्थापना जैसी पहलों को लागू करने में सहयोग मिलेगा।

BSNL selects NEC to build submarine cable system between Chennai and the Andaman & Nicobar Islands: भारत सरकार के उद्यम भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और एनईसी टेक्नोलॉजीज इंडिया प्रा. लि. (एनईसीटीआई) ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसमें बताया गया है कि बीएसएनएल ने एनईसीटीआई को चेन्नई और अंडमान निकोबार द्वीपों को जोड़ने वाले ऑप्टिकल सबमरीन केबल सिस्टम के डिजाइन, इंजिनियरिंग, आपूर्ति, स्थापन, परीक्षण और लागूकरण का खरीद आदेश दिया है। एनईसीटीआई की मूल कंपनी एनईसी कॉर्पोरेशन (टीएसईः 6701) ऑप्टिकल सबमरीन केबल का उत्पादन करेगी और इस महत्वपूर्ण कार्यान्वयन के दौरान तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। 

यह अनुबंध एक प्रणाली के लिये है, जिसमें चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक रीपीटर्स का सेगमेंट है और रीपीटर्स के बिना सात सेगमेंट हैं, जो हेवलॉक, लिटिल अंडमान (हटबे), कार निकोबार, कामोर्टा, द ग्रेट निकोबार आइलैण्ड्स, लॉन्ग आईलैण्ड और रंगत द्वीपों के बीच हैं। केबल की कुल लंबाई लगभग 2300 कि.मी. होगी, जो 100जीबी/एस ऑप्टिकल वेव्स का वहन करेगी। 

इस केबल सिस्टम से अंडमान और निकोबार द्वीपों को वॉइस और डेटा कनेक्टिविटी के लिये पर्याप्त बैंडविड्थ मिलेगी, जिसमें ई-गवर्नेंस जैसे एंटरप्राइज और ई-कॉमर्स सुविधाओं की स्थापना जैसी पहलों को लागू करने में सहयोग मिलेगा। यह सिस्टम ज्ञान के साझाकरण में शैक्षणिक संस्थानों की मदद भी करेगा और ‘‘डिजिटल इंडिया’’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डिजिटल इंडिया को भारत सरकार ने शुरू किया है, ताकि नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके। 

बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इस प्रतिष्ठित परियोजना के क्रियान्वयन के लिये एनईसी का चयन कर बीएसएनएल प्रसन्न है। इस क्षेत्र में एनईसी की तकनीकी विशेषज्ञता और परियोजना का सफल निष्पादन सुनिश्चित करने के लिये समय-सीमा को लेकर उनकी प्रतिबद्धता पर हमें पूरा भरोसा है। इस परियोजना से अंडमान द्वीपों को उच्च क्षमता वाली कनेक्टिविटी मिलेगी और इस क्षेत्र में विकास के नये युग की शुरूआत होगी।’’ 

एनईसीटीआई के प्रबंध निदेशक ताकायुकी इनाबा ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना के क्रियान्वयन का अवसर मिलना एनईसीटीआई के लिये अत्यंत खुशी और गर्व का विषय है। एनईसी की तकनीकी विशेषज्ञता और इस क्षेत्र में कई जटिल परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लंबे इतिहास को देखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि हम इस परियोजना का भी सफल निष्पादन करेंगे।’’

एनईसी में सबमरीन नेटवर्क डिविजन के महाप्रबंधक तोरू कावाउची ने कहा, ‘‘ऑप्टिकल सबमरीन केबल द्वारा अंडमान निकोबार द्वीपों को भारतीय उपमहाद्वीप से जोड़ना लंबे समय से अपेक्षित है। अपने अत्याधुनिक सबमरीन केबल समाधान द्वारा इन द्वीपों को सेवा प्रदान करने के लिये बीएसएनएल द्वारा चुने जाने पर एनईसी अत्यंत गर्वान्वित है। यह परियोजना अंडमान और निकोबार द्वीपों को दुनिया के करीब लाएगी। अपने स्थानीय भारतीय साथी एनईसीटीआई के साथ मिलकर हम अपनी क्षेत्रीय विशेषज्ञता का पूरा उपयोग करेंगे और इस परियोजना का सफल निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।’’

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo