सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए निरंतर कई प्लांस पेश करती है जो कम कीमत पर उपयोगकर्ताओं को बेहतर लाभ प्रदान करती हैं। यह कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज (Recharge) से Jio, Airtel, Vi को टक्कर दे सकती है। कंपनी निरंतर अपने यूजर्स के लिए कई प्लान (Plan) लॉन्च करती रहती है। यह भी पढ़ें: Amazon की सबसे बढ़िया डील्स, Rs 1000 से कम में बेस्ट ब्लुटूथ हैडफोन
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपये से कम कीमत में एक प्लान (Plan) लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को 75 दिन की लंबी वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है। इसके साथ ही और भी कई फायदे इस बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan) में आपको मिल रही है। अगर आप बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहक हैं तो आपको इस प्लान (Plan) के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं बीएसएनएल (BSNL) के प्लान (Plan) के बारे में… इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
इस प्लान (Plan) की कीमत 94 रुपये है। इसमें यूजर्स को 75 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलेगी। साथ ही इसमें 3GB डेटा मिलेगा। 75 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाले इस डेटा प्लान (Plan) को यूजर्स बेहद ही कम कीमत में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स को वॉयस कॉलिंग (Calling) की सुविधा दी जा रही है। लेकिन इस प्लान (Plan) में मिलने वाली कॉलिंग (Calling) अनलिमिटेड नहीं है। इस प्लान (Plan) में 100 मिनट की कॉलिंग (Calling) फ्री दी जा रही है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
इसका मतलब है कि आप किसी भी नेटवर्क पर 100 मिनट तक बात कर सकते हैं। इस फ्री मिनट के खत्म होने पर यूजर्स से 30 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लिया जाएगा। साथ ही इस प्लान (Plan) में लोकल और नेशनल रोमिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
इस बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan) में सिर्फ कॉल, डेटा ही नहीं बल्कि पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) भी ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि यह बेनिफिट सिर्फ 60 दिनों के लिए वैलिड है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
नोट: रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें