इसके साथ ही कंपनी ने एक Rs. 15 की कीमत का भी एक अन्य प्लान भी पेश किया है.
टेलीकॉम बाज़ार में पिछले काफी समय से काफी हलचल मची हुई है. जियो के बाज़ार के आने के बाद से ही बाज़ार में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिया काफी मुश्किल हो गई है. हालाँकि अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी हार मानने को तैयार नहीं है. आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट
अब इसी के चलते BSNL ने बाज़ार में दो नया प्लान पेश किया है. यह रेट कट्टर प्लान्स हैं. BSNL के इन प्लान्स की कीमत Rs. 8 और Rs. 15 है.
BSNL के Rs. 8 की कीमत वाले प्लान के तहत 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के तहत यूजर की कॉल रेट 15 पैसा हो जायेगा. यह प्लान भारत के हर राज्य में उपलब्ध होगा. हालाँकि इस प्लान के तहत अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर 35 पैसा पर मिनट के हिसाब से चार्ज होगा.
BSNL के Rs. 15 की कीमत वाले प्लान की बात करें, तो इसके तहत 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके तहत सैम टैरिफ मिलता है जो Rs 8 की कीमत वाले प्लान में मिल रहा है.