सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने Rs 398 की कीमत में नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जो अनलिमिटेड डाटा ओफर करता है और इसमें कोई स्पीड रिस्ट्रिक्शन भी शामिल नहीं है। इस प्लान की अवधि 30 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड काटा मिलता है। एयरटेल, जियो और Vi इस कीमत में हर रोज़ 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल का लाभ ऑफर करते हैं।
Jio ने पाँच नो डेली डाटा लिमिट प्लांस पेश किए थे जिनमें से एक की कीमत Rs 247 थी और यह 25GB डाटा व 30 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉल व जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन ऑफर करता है। एयरटेल ने भी Rs 299 का प्लान पेश किया था जिसकी वैधता 30 दिन है और प्लान में 30GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल व प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और इसकी अवधि 30 दिन है। अन्य बेनेफिट्स में प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन, एयरटेल XStream प्रीमियम, फ्री हैलो ट्यून, विंक म्यूज़िक का लाभ मिलता है।
BSNL का Rs 398 का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड डाटा, ऑफर करता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड डोमेस्टिक वॉयस कॉल और दिल्ली व मुंबई में नेशनल रोमिंग व प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिल रहा है।
Jio Rs 349
Jio के इस प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा, अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग, अनलिमिटेड डोमेस्टिक कॉल मिल रही है और इसकी वैधता 28 दिन है। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
Airtel Rs 398
एयरटेल का यह प्लान हर रोज़ 3GB डाटा ऑफर करता है और इसकी वैधता 28 दिन है। प्लान में हर रोज़ 100SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलती है। अन्य बेनिफ़िट में Airtel Xstream Premium का सब्स्क्रिप्शन, वैनक म्यूज़िक और Shaw अकैडमी का सब्स्क्रिप्शन शामिल है। ग्राहक फ्री हैलो ट्यून और FASTag ट्रांज़ेक्शन पर Rs 150 का कैशबैक मिल रहा है। इस प्लान में कोई स्ट्रीमिंग बेनिफ़िट नहीं मिल रहे हैं।
Vi Rs 401
Vi के प्रीपेड प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। यह 16GB अतिरिक डाटा और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का VIP सब्स्क्रिप्शन मिलता है। प्लान में हाई-स्पीड नाइटटाइम इंटरनेट, वीकेंड रोलओवर डाटा बेनिफ़िट और Vi मूवीज़ व TV का सब्स्क्रिप्शन मिलता है।