BSNL ने उतारा नया 54 दिन की वैलिडीटी वाला ताबड़तोड़ रिचार्ज, कम कीमत में ज्यादा का फायदा

सभी जानते हैं कि BSNL की ओर से ग्राहकों को नए नए रिचार्ज प्लांस ऑफर किए जाते हैं।
कंपनी ने अपना एक नया बीएसएनएल प्लान पेश कर दिया है।
बीएसएनएल का यह प्लान 54 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
BSNL अपने ग्राहकों को सबसे बेहतरीन और गजब के किफायती रिचार्ज प्लांस प्रदान करने के लिए जाना जाता है। बीएसएनएल की ओर से एक नए रिचार्ज प्लान को भी ग्राहकों के लिए पेश कर दिया गया है। हम जानते है कि जहां सभी अन्य टेलीकॉम कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लांस के दाम पिछले साल बढ़ा दिए गए थे, वहाँ बीएसएनएल की ओर से अभी तक अपने ग्राहकों को सस्ते में रिचार्ज ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को नए नए प्लांस के साथ रोमांच से भरती भी रहती है। कंपनी ने अपने नए रिचार्ज प्लान की घोषणा अपने आधिकारिक X Account के माध्यम से की है। आइए जानते है कि इस रिचार्ज प्लान में आपको क्या मिलता है और किस प्राइस में मिलता है।
BSNL ने पेश किया नया और दमदार रिचार्ज प्लान
BSNL ने अपने इस रिचार्ज प्लान को 54 दिन की वैलिडीटी के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस प्लान को आप केवल और केवल 347 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान के लिए कंपनी ने जो पोस्ट किया है, उसके अनुसार, बीएसएनएल के इस रिचार्ज के माध्यम से आप अपनों के साथ अब ज्यादा बातें कर सकते हैं। ज्यादा ब्राउज़िंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप कम प्राइस में ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट आदि का लाभ ले सकते हैं।
Get more for less with BSNL’s ₹347 plan! Enjoy unlimited calls, 2GB high-speed data per day, 100 SMS daily, and a massive 54-day validity. Stay connected and powered up!
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 19, 2025
Visit our website for recharge now – https://t.co/OlK8NMwaoc#BSNLIndia #StayConnected #BSNLPrepaid pic.twitter.com/oQWN8lCp2J
BSNL के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 54 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट भी दिया जा रहा है। यह डेटा आपको डेली मिलने वाला है। इसका मतलब है कि आप हर दिन 2GB डेटा का लाभ ले सकते हैं। प्लान के अन्य बेनेफिट देखते हैं तो पता चलता है कि प्लान में आपको 100 SMS भी डेली दिए जा रहे हैं। इस प्लान के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को कम प्राइस में ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट देने का दावा कर रही है।
बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना हम Reliance Jio के 349 रुपये रिचार्ज प्लान से यहाँ करने वाले हैं। यहाँ आप जान पाएंगे कि आखिर Reliance Jio अपने इस रिचार्ज प्लान में आपको क्या ऑफर कर रहा है। इसके अलावा आप यह भी जान पाएंगे कि आखिर कौन सी कंपनी लगभग लगभग एक जैसे प्राइस में आपको कितने बेनेफिट दे रही हैं।
Reliance Jio का 349 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज
आप देख सकते है कि Jio के पास 2 रुपये ज्यादा की कीमत में एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान है। BSNL जहां अपने प्लान को 347 रुपये में दे रहा है, वहाँ Jio का यह प्लान 349 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में आपको 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है, इसका मतलब है क आपको प्लान में 56GB कुल डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS का लाभ भी रोजाना दिया जा रहा है।
इस प्लान की सबसे खास बात है कि आप इसके माध्यम से IPL 2025 का आनंद फ्री में ले सकते हैं। असल में, इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 90 दिनों के लिए 22 मार्च से शुरू करके JioHotstar Mobile/TV का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको इस प्लान में Unlimited 5G डेटा का लाभ भी कंपनी दे रही है।
आप इन सभी लाभों को देखकर अंदाजा लगा सकते है कि आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट है। असल में, दोनों ही कंपनी अपने अपने स्तर पर आपको बेहतरीन बेनेफिट दे रही है, जैसे BSNL के प्लान में आपको लंबे समय की वैलिडीटी के साथ डेटा भी ज्यादा मिल रहा है। दूसरी ओर, Jio के प्लान में आपको बेशक कम डेटा और कम समय की वैलिडीटी मिल रही है लेकिन इस प्लान के साथ आपको IPL 2025 को फ्री में देखने का मौका दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited 5G डेटा भी दिया जा रहा है। अभी के लिए BSNL के पास 4G के साथ साथ 5G नेटवर्क का अभाव है। हालांकि, देश में कहीं कहीं BSNL 4G सेवाएं दे रहा है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile