BSNL ने Rs 329 में लॉन्च किया अपना नया फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान, जानें क्या हैं लाभ

BSNL ने Rs 329 में लॉन्च किया अपना नया फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान, जानें क्या हैं लाभ
HIGHLIGHTS

BSNL ने पेश किया नया फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान

Rs 329 में आया बीएसएनएल का नया फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल प्लान के पहले बिल पर देगा 90% डिस्काउंट

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी भारत फाइबर सर्विस (Bharat Fiber service) के तहत नया Rs 329 फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (Fiber Broadband Plan) पेश कर रहा है। इससे पहले Rs 449 का प्लान कंपनी का सबसे किफ़ायती प्लान (affordable plan) था। हालांकि अब Rs 329 का प्लान कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है। चलिए जानते हैं इसमें मिलने वाले लाभ के बारे में…

यह भी पढ़ें: POCO M4 Pro के साथ दे रही है कंपनी कमाल का ऑफर, फ्री मिलेगा यूट्यूब का यह लाभ

bsnl fiber broadband plan

BSNL Rs 329 Fiber Broadband Plan

Rs 329 के फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (Fiber Broadband Plan) में बीएसएनएल (BSNL) 20Mbps इंटरनेट स्पीड (internet speed) ऑफर करता है। प्लान के साथ कंपनी 1000GB या 1TB डाटा और फ्री फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग का लाभ दे रही है। बीएसएनएल (BSNL) इस प्लान के साथ कंपनी पहले बिल पर 90% डिस्काउंट दे रही है।

यह भी पढ़ें: हाल ही में OTT पर रिलीज़ हुए ये शॉ हैं सस्पेंस और थ्रिलर से भरे, नहीं देखें तो ज़रूर देखें इन्हें

यह प्लान कंपनी के Rs 449 वाले प्लान से ज़्यादा अलग नहीं है। यह ऐसे यूजर के लिए सबसे बढ़िया प्लान है जो अपने खुद के उपयोग के लिए प्लान चुन रहा है क्योंकि 1000GB डाटा केवल एक व्यक्ति के लिए काफी अधिक है।

bsnl fiber broadband plan

BSNL Rs 449 Fiber Broadband Plan

Rs 449 के प्लान में बीएसएनएल (BSNL) 30 Mbps स्पीड और 3.3TB डाटा ऑफर करता है। यह लाभ Rs 329 के प्लान जैसे ही हैं। बताते चलें कि Rs 329 के प्लान पर 18% टैक्स भी लगेगा जिसके बाद इसकी कीमत बढ़ कर Rs 388 हो जाएगी। अब देखना होगा कि प्राइवेट कंपनियां कैसे बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान को टक्कर दे पाएंगी।

यह भी पढ़ें: Amazon पर ऐसे मिल रहा है iQOO Z3 5G पर Rs 6000 तक का डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo