टेलीकॉम कंपनियों Airtel और Vodafone-Idea (Vi) ने प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 25 और 26 नवंबर से ये नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) सभी सर्किल में लागू हो चुके हैं। हालांकि इसके अलावा जियो (Jio) ने भी अपने प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज प्लांस (Plans) की कीमत बढ़ा दी गई है, यह नए प्लांस (Plans) जियो (Jio) की ओर से कहा गया है कि 1 दिसम्बर से लागू हो जाएंगे। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया एंट्री लेवल प्रीपेड (Prepaid) पैक अब 99 रुपये से शुरू होंगे। इन टेलीकॉम कंपनियों के एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान्स (Plans) की कीमतें भी बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स को अलग-अलग कीमतों के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऑफर करती है। हालाँकि अब बहुत कम लोग इस टेलीकॉम कंपनी के उपयोगकर्ता हैं, जबकि सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान (Plan) की कीमतें बढ़ा रही हैं, बीएसएनएल (BSNL) अभी भी कम कीमतों पर ग्राहक डेटा (Data) और टॉकटाइम (Talktime) लाभ दे रहा है।
अब ज्यादातर ग्राहकों को अनलिमिटेड (unlimited) डेटा (Data) की जरूरत है। बीएसएनएल (BSNL) 29 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लेकर आया है ताकि उपयोगकर्ता कम कीमत पर डेटा (Data) का लाभ उठा सकें। Reliance Jio, Vodafone-Idea, Vi, Airtel में से किसी ने भी कभी इतनी कम कीमत पर प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
BSNL इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 1GB डेटा (Data) दे रहा है।
इस प्लान (Plan) में 80Kbps स्पीड के साथ इंटरनेट (Internet) मिलता है।
यूजर्स को सभी लोकल नेटवर्क पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) का फायदा मिलेगा।
300 मुफ्त लाभ भी इस प्लान (Plan) के साथ उपलब्ध है।
यह प्लान (Plan) 5 दिनों के लिए वैलिड है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!