BSNL अपने Rs 1,999 के प्लान में दे रहा है 71 दिन की extra validity

Updated on 04-Feb-2020
HIGHLIGHTS

71 दिन की अतिरक्त वैधता के साथ है डिवाइस

रिपब्लिक डे 2020 के अवसर पर मिल रहा है ऑफर

Rs 1,999 में मिल रही है कुल 436 दिन की अवधि

Bharat Sanchar Nigam Limited ने अपने वार्षिक प्रीपेड प्लान को अपग्रेड कर दिया है और इस प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा और BSNL TV सब्सक्रिप्शन आदि का लाभ मिलता है। Rs 1,999 के annual प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैधता दी जाती है जिसमें वर्तमान में 71 दिन की अतिरिक्त अवधि मिल रही है। कम्पनी ने रिपब्लिक डे 2020 के अवसर पर यह एक्स्ट्रा वैलिडिटी की घोषणा की है।

BSNL के Rs 1,999 के प्लान में अब आपको 436 दिन की अवधि मिल रही है और यह ऑफर 15 फरवरी तक मान्य है। इस प्लान में हर रोज़ किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए 250 मिनट मिलते हैं और साथ ही यूज़र्स को BSNL TV सब्सक्रिप्शन, BSNL ट्यून्स सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। आपको बता दें कि Rs 1,999 का prepaid recharge plan केवल चेन्नई, तमिलनाडू, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में ही उपलब्ध है।

BSNL ने हाल ही में अपने Rs 1,188 के ‘Marutham’ प्रीपेड प्लान की अवधि को कम कर के 300 दिन कर दिया है। यह लम्बी-अवधि वाला प्लान Marutham भी चेन्नई और तमिलनाडू सर्किल में ही उपलब्ध है। प्लान में अब 345 दिनों के बजाए 300 दिनों की अवधि मिलती है। BSNL ने अपने इस प्लान को जुलाई 2019 में लॉन्च किया था और यह प्लान प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए प्रमोशन ऑफर के तहत आया था।

गौरतलब है कि BSNL के Rs 1,188 Marutham prepaid रिचार्ज प्लान में कुल 5GB हाई-स्पीड डाटा के साथ प्रतिदिन 250 वॉयस मिनट्स मिलते हैं और कम्पनी कुल 1,200 SMS ऑफर करती है। हाल ही में, Reliance Jio, Vodafone, Idea और Airtel आदि ने TRAI गाइडलाइन्स के आने के बाद अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किए थे। BSNL ने अपने प्लान्स को अपडेट करने में थोड़ा समय लिया है। टेलिकॉम प्रदाता के अनलिमिटेड प्लान्स Rs 108 से शुरू होकर Rs 1,999 तक जाते हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :