भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने Rs 186 और Rs 187 के Prepaid Recharge Plan में बदलाव किए हैं और अब दोनों प्लान्स में प्रतिदिन 1GB डाटा के बजाए 2GB डाटा दिया जाएगा। BSNL के इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं और दोनों प्लान्स की वैधता 28 दिनों की है। टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने बम्पर ऑफर की अवधि को भी बढ़ाया है जिसके तहत कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर यूज़र्स प्रतिदिन 2.2GB अतिरिक्त डाटा पा सकते हैं।
BSNL आन्ध्रप्रदेश वेबसाइट पर लिस्टेड Rs 186 के प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों तक प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाएगा। इससे पहले प्लान में प्रतिदिन 1GB दिया जाता था।
BSNL के Rs 186 के रिचार्ज में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स मिलती हैं और साथ ही यूज़र्स प्रतिदिन 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, कम्पनी पर्सनल रिंग बैक टोंस का फ्री एक्सेस भी दे रही है।
Rs 186 के प्रीपेड प्लान की तरह Rs 187 के रिचार्ज में भी अब प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और पर्सनल रिंग बैक टोंस का फ्री एक्सेस भी शामिल है। Rs 187 का अपडेटेड प्लान बीएसएनएल कर्नाटक वेबसाइट पर लिस्टेड है।
BSNL का बम्पर ऑफर कम्पनी के Rs 186, Rs 289, Rs 485, Rs 666, और Rs 1,699 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, कुछ अनलिमिटेड STV जैसे Rs 187, Rs 349, Rs 399, और Rs 448 के प्लान्स पर भी ऑफर का लाभ मिल रहा है। यह डाटा बेनिफिट सभी नए और मौजूद ग्राहकों के लिए होगा।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।