BSNL का यह प्लान है सबसे भारी, केवल Rs 16 में 30 दिन की वैधता कर रहा है ऑफर
Rs 16 में बीएसएनएल दे रहा है 30 दिन की वैधता
बीएसएनएल के Rs 16 वाले प्लान में एसएमएस या डाटा बेनिफ़िट नहीं है शामिल
जानें बीएसएनएल के 30 दिन की वैधता वाले रिचार्ज
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने प्रीपेड प्लांस (Prepaid Plans) के साथ तेज़ी से नाम कमा रहा है। कंपनी के ऐसे प्रीपेड प्लांस (Prepaid Plans) हैं जो एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vi) के प्लांस (plans) को टक्कर देंगे। BSNL इस समय एक सस्ता किफ़ायती प्लान (affordable plan) ऑफर कर रहा है जो 30 दिन की वैधता के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: तेज़ गर्मी में नहीं जाना चाहते बाहर तो घर बैठे इन मूवीज़ और वेब सीरीज़ के साथ एंजॉय करें अपना वीकेंड
बीएसएनएल (BSNL) 30 दिन की अवधि के लिए सबसे किफ़ायती प्लान Rs 16 में ऑफर कर रही है। इस प्लान में SMS और डाटा बेनिफ़िट नहीं मिलते हैं। प्लान के साथ कॉल दर 20 पैसे प्रति मिनट रखी गई है। अगर आप अपने बीएसएनएल (BSNL) के सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं तो ये बढ़िया प्लान है।
बीएसएनएल Rs 147 का प्लान
अगर आप एक सॉलिड और किफ़ायती प्लान की तलाश में है तो Rs 147 वाला प्लान 30 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान में डाटा और वॉयस कॉलिंग के लाभ मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान और शाहरुख खान से कंपेयर करने पर KGF हीरो यश ने कही ये बात…
प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल 10GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स को इस प्रीपेड प्लान के साथ बीएसएनएल ट्यून्स का लाभ भी मिलता है। प्लान में कोई एसएमएस सुविधा नहीं मिल रही है।
बीएसएनएल Rs 247 का प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड का Rs 247 वाला प्लान SMS का लाभ भी देता है। प्लान में यूजर्स को 50GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, प्लान में बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज़ नाउ एंटर्टेंमेंट सेवाओं का लाभ भी मिलता है।