BSNL का यह प्लान है सबसे भारी, केवल Rs 16 में 30 दिन की वैधता कर रहा है ऑफर

BSNL का यह प्लान है सबसे भारी, केवल Rs 16 में 30 दिन की वैधता कर रहा है ऑफर
HIGHLIGHTS

Rs 16 में बीएसएनएल दे रहा है 30 दिन की वैधता

बीएसएनएल के Rs 16 वाले प्लान में एसएमएस या डाटा बेनिफ़िट नहीं है शामिल

जानें बीएसएनएल के 30 दिन की वैधता वाले रिचार्ज

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने प्रीपेड प्लांस (Prepaid Plans) के साथ तेज़ी से नाम कमा रहा है। कंपनी के ऐसे प्रीपेड प्लांस (Prepaid Plans) हैं जो एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vi) के प्लांस (plans) को टक्कर देंगे। BSNL इस समय एक सस्ता किफ़ायती प्लान (affordable plan) ऑफर कर रहा है जो 30 दिन की वैधता के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: तेज़ गर्मी में नहीं जाना चाहते बाहर तो घर बैठे इन मूवीज़ और वेब सीरीज़ के साथ एंजॉय करें अपना वीकेंड

बीएसएनएल (BSNL)  30 दिन की अवधि के लिए सबसे किफ़ायती प्लान Rs 16 में ऑफर कर रही है। इस प्लान में SMS और डाटा बेनिफ़िट नहीं मिलते हैं। प्लान के साथ कॉल दर 20 पैसे प्रति मिनट रखी गई है। अगर आप अपने बीएसएनएल (BSNL) के सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं तो ये बढ़िया प्लान है।

bsnl rs 16 plan

बीएसएनएल Rs 147 का प्लान

अगर आप एक सॉलिड और किफ़ायती प्लान की तलाश में है तो Rs 147 वाला प्लान 30 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान में डाटा और वॉयस कॉलिंग के लाभ मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान और शाहरुख खान से कंपेयर करने पर KGF हीरो यश ने कही ये बात…

प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल 10GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स को इस प्रीपेड प्लान के साथ बीएसएनएल ट्यून्स का लाभ भी मिलता है। प्लान में कोई एसएमएस सुविधा नहीं मिल रही है।

BSNL Rs 147

बीएसएनएल Rs 247 का प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड का Rs 247 वाला प्लान SMS का लाभ भी देता है। प्लान में यूजर्स को 50GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, प्लान में बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज़ नाउ एंटर्टेंमेंट सेवाओं का लाभ भी मिलता है।

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo