bsnl 2 plans for unlimited calling
सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों को सबसे किफायती टैरिफ प्लांस ऑफर करता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीएसएनएल अपनी बाजार हिस्सेदारी को वापस हासिल करना चाहता है और अब तक इसने पूरे भारत में अपना 4G भी रोलआउट नहीं किया है, इसलिए बेशक यह बाद में ज्यादा चार्ज कर सकता है।
जबकि हर कोई बाजार में वैलीडिटी प्लांस की बात कर रहा है, ऐसे में हमें बीएसएनएल के 1499 रुपए वाले प्लान पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह भारत में ऑफर किए जाने वाले बेस्ट वैलीडिटी प्रीपेड प्लांस में से एक है। जाहिर है कि यह BSNL का प्लान है इसलिए नेटवर्क सेवाएं उतनी अच्छी नहीं होंगी जितनी प्राइवेट टेल्कोज़ की सेवाओं में होती हैं। तो आइए बीएसएनएल के 1499 रुपए वाले प्रीपेड प्लान पर एक नजर डालते हैं।
बीएसएनएल का 1499 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 336 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और 24GB FUP डेटा मिलता है। इस FUP डेटा को कंज़्यूम करने के बाद आप अन्य डेटा वाउचर्स के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।
यह सच है कि हर कोई अपने मोबाइल प्लान के लिए 1499 रुपए खर्च करना नहीं चाहेगा। इसीलिए, बीएसएनएल के पास अन्य किफायती विकल्प भी मौजूद है। अगर आप केवल वॉइस कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स चाहते हैं, तो ये रहे बीएसएनएल के दो प्लांस जिनके साथ आप रिचार्ज कर सकते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
BSNL का 99 रुपए वाला और 439 रुपए वाला प्लान केवल वॉइस वाउचर्स हैं। 99 रुपए वाला प्लान 17 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है, जबकि 439 रुपए वाले प्लान में 90 दिनों की सर्विस वैलीडिटी मिलती है। इनमें से कोई भी प्लान यूजर्स को डेटा बेनेफिट्स ऑफर नहीं करता। बल्कि 99 रुपए वाले प्लान के साथ तो यूजर्स को SMS बेनेफिट्स भी नहीं मिलते। हालांकि, अगर आप 1900 पर पोर्ट-आउट मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आप वह कर सकते हैं लेकिन उसके लिए स्टैंडर्ड एसएमएस चार्जेस लागू होंगे।