मात्र Rs 1 के अंतर में BSNL से इतना ज़्यादा Data दे रहा है Jio, देखें दोनों के रिचार्ज में कितना फर्क
बीएसएनएल के Rs 118 वाले प्लान में मिल रहा है जियो से कम डाटा
Jio के प्लान की वैधता के मुक़ाबले बीएसएनएल के प्लान की वैधता है अधिक
जानें Jio और BSNL के इन प्लांस में से कौन-सा प्लान है बेस्ट
Jio कब्ज़ा पूरी तरह से टेलीकॉम (telecom) बाज़ार पर छाया हुआ है लेकिन BSNL भी आज हर सेगमेंट में में एक रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) पेश कर रही है। कंपनी के पास उन यूजर्स के लिए भी प्लान (Plan) है जो कम कीमत में कॉलिंग (Calling) और डाटा (Data) चाहते हैं, इतना ही नहीं कंपनी BSNL के पास ऐसे भी प्लान (Plan) हैं जो लंबी अवधि यानि वैलिडिटी (Validity) के साथ आते हैं। हालांकि, जियो (Jio) अपने कुछ प्लांस (plans) में अधिक डाटा (data) देकर सबसे आगे है। आज हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल (BSNL) के Rs 118 वाले रिचार्ज की जिसकी तुलना हम जियो (Jio) के Rs 119 वाले रिचार्ज (recharge) से करेंगे और देखेंगे एक रूपये की कीमत में ये दोनों रिचार्ज प्लान (recharge plan) एक दूसरे से कितने अलग हैं।
यह भी पढ़ें: कैसा है कम कीमत में ढेरों फीचर्स से लैस TAGG Liberty Buds Pro…
BSNL का Rs 118 वाला प्लान आता है 26 दिन की वैधता के साथ
BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की बात करें तो सबसे पहले आपको बता देते हैं कि इस प्लान (Plan) के साथ आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) ऑफर की जा रही है। हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) डेटा (Data) मिलता है, जो सबसे खास बात भी कही जा सकती है, हालांकि एक खराब खबर यह है कि BSNL के इस प्लान (Plan) में आपको 0.5GB डेली के तौर पर ही यह डेटा (Data) मिलता है। इसका मतलब है कि डेली डेटा (Data) लिमिट खत्म होने के बाद आपको स्लो इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 26 दिनों की है यानि आपको यह लाभ 26 दिनों तक मिलते रहने वाले हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान (Plan) में कोई फ्री SMS बेनेफिट नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: इस वीकेंड Prime Video से लेकर Hotstar पर देखें ये नई वेब सीरीज़ और फिल्में
Jio का यह प्लान ऑफर करता है हर रोज़ 1.5GB डाटा
Jio के प्लान (Plan) की चर्चा करें तो कीमत को देखते हुए BSNL के 118 रुपये वाले प्लान (Plan) के मुकाबले Jio का यह प्लान (Plan) 1 रुपये महंगा है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको 1.5GB डेली डेटा (Data) दिया जा रहा है। जो BSNL 0.5GB यानि 500MB के मुकाबले कहीं ज्यादा है। हालांकि इस प्लान (Plan) यानि Jio के प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) मात्र 14 दिनों की है। इसका मतलब है कि Jio के प्लान (Plan) में आपको बेशक वैलिडिटी (Validity) कम मिल रही हो लेकिन डेटा (Data) आपको ज्यादा मिलने वाला है। इतना ही नहीं, Reliance Jio के इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ Jio के सभी ऐप्स का एक्सेस और 300 SMS भी फ्री में ऑफर किए जा रहे हैं। अब आप अपने आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि Jio या BSNL के प्लांस (Plans) में से आपके लिए कौन सा बेहतर है।
नोट: Jio और BSNL के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!