BSNL ने हैदराबाद में शुरू की वाई-फाई हॉटस्पॉट्स सेवा: रिपोर्ट
BSNL ने कहा है कि इस वाई-फाई कनेक्टिविटी से 4G से भी ज्यादा अच्छी स्पीड मिलेगी.
BSNL इस साल अन्य टेलीकॉम कंपनियां को कड़ी टक्कर देने के बारे में सोच रहा है. दरअसल BSNL ने अभी पिछले महीने ही यह कहा था कि वह इस साल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अपनी 4G सेवा शुरू करेगी. इसके साथ ही BSNL ने बताया है कि, वः Rs. 4,300 करोड़ की कीमत के 75,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स भी लगाएगी.
वैसे अब पता चला है कि, BSNL ने हैदराबाद में 6 जगहों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगाये हैं. BSNL के वाई-फाई वाउचर की कीमत Rs. 10 से शुरू होकर Rs. 500 तक जाती है. BSNL ने कहा है कि इस वाई-फाई कनेक्टिविटी से 4G से भी ज्यादा अच्छी स्पीड मिलेगी.
The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL ने हैदराबाद में अपनी वाई-फाई सेवा को शुरू कर दिया है. अभी यह सेवा 6 स्थानों पर शुरू हो गई है. इस वाई-फाई के जरिये कोई भी यूजर्स हर दिन फ्री में 100MB डाटा इस्तेमाल कर सकता है, इसके बाद उन्हें वाउचर खरीदना होगा. जो BSNL यूजर्स इस सेवा का इस्तेमाल करेंगे उन्हें उनके नंबर पर ही चार्ज किया जायेगा. दूसरे ग्राहकों को इसके लिए वाई-फाई पोर्टल पर जाकर रिचार्ज करना होगा.
एक दिन वैलिडिटी वाले वाउचर की कीमत Rs. 10 रखी गई है और इसके तहत 100MB डाटा मिलता है. वहीँ 30 दिन वैलिडिटी वाले प्लान के लिए Rs. 599 की कीमत का वाउचर उपलब्ध है इसके तहत 10GB डाटा मिलेगा. जल्द ही कंपनी इसके लिए फिजिकल वाउचर भी उपलब्ध करवाएगी.