BSNL के इस नए प्लान की कीमत Rs. 448 है और इसके तहत रोजाना 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वोइस कालिंग की सुविधा भी मिलती है.
जियो तो सस्ते डाटा प्लान्स देने के लिए लोकप्रिय है ही, लेकिन अब BSNL भी किसी भी कंपनी से पीछे नहीं है. दरअसल BSNL ने बाज़ार में अपना एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत Rs. 448 है.
इस प्लान के तहत BSNL यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही रोजाना 1GB डाटा भी मिलता है. इस प्लान के तहत रोज़ 100 SMS भी किये जा सकता हैं. साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड वोइस कालिंग के साथ आता है.
इससे पहले BSNL ने 'KOOL' प्रीपेड रिचार्ज पेश किया था, जिसकी कीमत Rs.1099 है. इसके तहत अनलिमिटेड डाटा मिलता है, इसके तहत रोजाना डाटा इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं है. इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और STD काल्स भी की जा सकती है.