digit zero1 awards

BSNL ने अपने दो नए पोस्टपेड प्लान्स में किया बदलाव

BSNL ने अपने दो नए पोस्टपेड प्लान्स में किया बदलाव
HIGHLIGHTS

BSNL ने अपने Rs 399 और Rs 799 के पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किए हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने पोस्टपेड प्लान्स में कुछ बदलाव कर रहा है। कुछ समय पहले कंपनी ने “घर वापसी” पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया था जिसकी कीमत Rs 399 थी। अब कंपनी इस प्लान के साथ ही अपने Rs 799 के प्रीमियम पोस्टपेड प्लान में कुछ बदलाव कर रही है। BSNL अपने Rs 399 और Rs 799 के पोस्टपेड प्लान्स में आउटगोइंग रोमिंग कॉल्स ऑफर कर रहा है और इस प्लान में महीने या दिन के लिए कोई FUP लिमिट्स भी नहीं होंगी।

ये प्लान्स काफी फायदा देने वाले लग रहे हैं। अगर बात करें अन्य प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स को चुनौती देने की तो BSNL हमेशा आगे ही रहता है। Rs 799 के पोस्टपेड प्लान में कंपनी सभी लैंडलाइन नंबर्स पर अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर कर रही है। दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड ऑफ-नेट और ऑन-नेट कॉल्स मिल रही हैं। अन्य कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए कंपनी अच्छे डाटा बेनिफिट्स भी दे रही है। एसी और एयर कूलर पर मिल रहे हैं डिस्काउंट ऑफर्स

Rs 799 के प्रीमियम पोस्टपेड प्लान में यूज़र्स को 60GB डाटा मिलता है, वहीं Rs 399 के घर वापसी प्लान में यूज़र्स को 30GB डाटा मिलता है लेकिन इन प्लान्स में BSNL कोई SMS ऑफर नहीं दे रहा है। BSNL की आधिकारिकत वेबसाइट पर पहले ही अन्य सभी बदलाव अपडेट किए जा चुके हैं। Flipkart दे रहा है इन स्मार्टफोंस पर ख़ास ऑफर्स

Telecomtalk.info की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पहले भी फ्री आउटगोइंग रोमिंग कॉल्स ऑफर कर रही थी लेकिन गड़बड़ की वजह से ये प्लान्स वेबसाइट पर इन बेनिफिट्स के बिना ही लिस्टेड थे। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo