BSNL ने पेश किया Rs 187 का रिचार्ज
BSNL के Rs 187 के रिचार्ज में फ्री लोकल और STD कॉलिंग, 1GB डाटा और 28 दिनों के लिए फ्री कॉलर ट्यून मिलती है. इस रिचार्ज को करने से पहले यूज़र्स को एक बार चेक कर लेना चाहिए क्योंकि अलग-अलग सर्कल्स में प्लान्स अलग हो सकते हैं.
BSNL ने अपने Rs 187 के रिचार्ज को रिवाइज़ किया है. यूज़र्स को इस रिचार्ज में अनलिमिटेड लोकल और STD वोइस कॉल्स, 1GB डाटा और 28 दिनों के लिए फ्री कॉलर ट्यून मिल रही है. इससे पहले, इस रिचार्ज में यूज़र्स को केवल उनके होम सर्किल में अनलिमिटेड वोइस कॉल्स मिलती थीं. दिल्ली और मुंबई में BSNL ऑपरेट नहीं करता है इसलिए यूज़र्स को वहाँ कॉल करने पर उनके बेस प्लान के अनुसार कॉल लगेगी.
telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL का Rs 187 रिचार्ज एक लिमिटेड समय के लिए प्रमोशनल प्लान है, जो 90 दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह रिचार्ज तमिलनाडु के BSNL यूज़र्स के लिए काम कर रहा है और साथ अन्य यूज़र्स के लिए भी यह प्लान मान्य हो सकता है लेकिन यूज़र्स को रिचार्ज से पहले यह प्लान चेक करना होगा.
BSNL के अलावा, एयरटेल और वोडाफोन ने भी क्रमश: Rs 198 और Rs 199 के प्लान्स पेश किए हैं. एयरटेल का यह रिचार्ज खासतौर से आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए है जिसमें प्रतिदिंग 1GB 4G/3G डाटा मिलता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है. वोडाफोन के Rs 199 के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉल्स, 1GB 4G/3G डाटा मिलता है जिसकी वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान में यूज़र्स एक दिन में 250 मिनट और एक हफ्ते में 1000 मिनट इस्तेमाल कर सकते हैं.